Honor Pad GT 2 Pro: चाइनीज टेक कंपनी ऑनर ने अपना नया टेबलेट Pad GT 2 Pro उतार दिया है। यह टेबलेट ऑफ़िस वर्कर्स, वीडियो एडिटर, गेमिंग यूजर, स्टूडेंट्स और मल्टीमीडिया यूजर के लिए पेश किया है।
अगर आप भी इनमे से किसी एक काम को करने के लिए लेटेस्ट और AI फीचर्स वाले टेबलेट चाहते है तो हॉनर के इस टेबलेट को खरीद सकते है। इसमें 10100mAh बैटरी, 12.5 इंच डिस्प्ले और MagicOS 8.0 सॉफ्टवेयर अपडेट का सपोर्ट मिलेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

MagicOS 8.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है ये डिवाइस
इस टेबलेट को MagicOS 8.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश किया गया है, जो Android 14 + Android 15 ऑपरेटिंग सिसटम से लैस है। यह सॉफ्टवेयर अपडेट कई नए फीचर्स और पर्फोमन्स को सुधारने का काम करता है। साथ ही, इस अपडेट में मैजिक पोर्टल (Magic Portal) नामक एक फीचर्स को भी शामिल किया है, जो ऍप्स और सोशल मीडिया के लिए उपयुक्त है। इसमें Feature-Rich UI का भी फीचर्स दिया गया है, जो प लॉक, डुअल ऐप, इंटरनेट स्पीडोमीटर जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है।
Honor Pad GT 2 Pro में मिलेगा कई AI फीचर्स
हॉनर के इस पैड में लेटेस्ट जनरेशन का AI फीचर्स शामिल किया है, जो आपके अनुभव को और भी डेवलप करने का काम करता है। इसमें Circle to Search, Live Translate, Samsung Notes AI, Photography AI और Wallpaper Creator जैसे फीचर्स शामिल है।
Honor Pad GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस गेमिंग टेबलेट में 12.5 इंच का 3K IMAX Enhanced LCD डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले 165Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह डिस्प्ले 1000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।
इसके रियर में 13MP का मेन कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। इसमें दमदार साउंड के लिए इसमें 8 स्पीकर और 10100mAh की बाहुबली बैटरी मिल जाता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में Wi-Fi 7 (802.11 be), Wi-Fi 6 (802.11 ax), 2×2 MIMO, ब्लूटूथ 5. और यूएसबी टाइप-C पोर्ट तक का सपोर्ट मिल जाता है।

Honor Pad GT 2 Pro कीमत
कंपनी ने Honor Pad GT 2 Pro को तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 8GB+256GB, 12GB+256GB, और 16GB+512GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। पहले वैरियंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,000 रुपये), दूसरे वैरियंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 36,000 रुपये) और तीसरे वैरियंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपये) रखा गया है। यह सभी मॉडल चीन की ऑफिशल वेबसाइट पर आइस क्रिस्टल व्हाइट और फैंटम ग्रे कलर वैरियंट में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े !
Xiaomi Pad Mini भारत में जल्द करेगा एंट्री, मिलेगा 16GB रैम और HyperOS 2 अपडेट का सपोर्ट
OnePlus Pad 3 की लांच डेट हुई कन्फर्म, 13.2 इंच IPS डिस्प्ले के साथ मिलेगा 12140mAh की दमदार बैटरी
भारत में कब शुरू होगी OnePlus Pad 3 की पहली सेल ?, यंहा जाने पूरा डिटेल
Xiaomi Pad 7 पर मिल रहा 9 हज़ार रूपए का भारी डिस्काउंट, मिलेगा 11.2 इंच का LCD डिस्प्ले