Honor Play 70m Plus 5G हुआ लांच, जाने कीमत

Honor Play 70m Plus 5G: टेक कंपनी Honor ने अगस्त के शुरुआत में ही अपना बजट स्मार्टफोन Honor Play 70 Plus को लांच किया था। इस फ़ोन को लांच हुए सही से 15 दिन भी नहीं हुए कि हॉनर ने अपना दूसरा स्मार्टफोन Honor Play 70m Plus को लांच कर दिया है। दोनों ही फ़ोन्स Play 70 Series के अंतर्गत आता है। 

कंपनी ने इस फ़ोन को लेटेस्ट MagicOS 15 पर बेस्ड Android 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

Honor Play 70m Plus 5G Specifications
Honor Play 70m Plus 5G Specifications

Honor Play 70m Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स

हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor Play 70m Plus 5G को चीनी मार्केट में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जो भारी ऐप्प और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। इसमें पर्फोमन्स के लिए Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर Adreno A619 GPU पर रन करने की क्षमता रखता है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन सेंसर दिया गया है, जो शानदार फोटो क्लिक करने में मदद करता है। इसमें फ़ोन में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080P तक का सपोर्ट मिल जाता है। साथ ही, इस फ़ोन में 8x डिजिटल जूम दिया गया है, जो दूर के फोटो को शानदार बनाता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का सेल्फी सेंसर लगा हुआ है। 

फ़ोन को पावर देने के लिए 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फ़ोन को एक बार फुल चार करने पर कई घंटो तकका बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखता है। साथ ही, डिवाइस को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्टेरियो स्पीकर्स, NFC, Bluetooth 5.1, USB Type-C पोर्ट और डुअल नैनो-SIM का स्लॉट मिलता है। 

Honor Play 70m Plus 5G Price
Honor Play 70m Plus 5G Price

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Honor Play 70m Plus 5G फ़ोन को फिलहाल चीन में लांच किया है। कंपनी का दावा है कि आने वाले कुछ दिनों में भारत में भी इसे पेश किया जायेगा। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है, जिसमे 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन रखा गया है। इसके टॉप मॉडल 12GB+512GB की कीमत 1,799 युआन है। यह फ़ोन फिलहाल चीन के ऑफिशल साइट पर उपलब्ध है। 

ये भी पढ़े !

Vivo T4 Pro 5G AI Features: स्मार्ट AI फीचर्स के साथ धूम मचाने आया Vivo का नया फ़ोन, जानें डिटेल

3 कलर वैरियंट के साथ लांच होगा Oppo का नया फ्लैगशिप फ़ोन, जानें डिटेल

Vivo V60 Lite गलोबल मार्केट में जल्द होगी लांच, Geekbench सर्टीफिकेशन्स पर हुए स्पॉट


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।