8mm पतली बॉडी और 10,000mAh बैटरी के साथ Honor Power 2 जल्द होगा लांच, जानें डिटेल

Honor Power 2: Honor अपने नए स्मार्टफोन Power 2 को जल्द लॉन्च करने वाला है, जिसमें 10,000mAh की विशाल बैटरी और सिर्फ 8mm पतली बॉडी दी गई है। यह फोन 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्रॉप-रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ आएगा। पावरफुल MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट इसे परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी में मजबूत बनाता है। इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन हल्का और स्टाइलिश है, जो यूज़र्स को लंबे समय तक बिना चार्जिंग की सुविधा देगा।

मिलेगा 8mm बॉडी में 10,000mAh की दमदार बैटरी

Honor Power 2 की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 10,000mAh की विशाल बैटरी, जो आज के समय में किसी भी नॉर्मल स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलती। इतनी बड़ी बैटरी आमतौर पर रग्ड या हैवी-ड्यूटी फोनों में दी जाती है, जिनकी मोटाई और वजन काफी ज्यादा होता है। लेकिन यहां Honor ने कमाल कर दिखाया है। कंपनी ने यह बैटरी सिर्फ 8mm पतली बॉडी में फिट कर दी है।

Honor Power 2 Battery
Honor Power 2 Battery

चार्जिंग टेक्नोलॉजी को किया जा रहा अपग्रेड

हालांकि अभी तक लीक में चार्जिंग स्पीड का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन चूंकि Honor Power (पहला मॉडल) 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आया था, तो यह माना जा रहा है कि Honor Power 2 में भी कम से कम 66W या उससे अधिक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। अगर ऐसा हुआ तो यह डिवाइस इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद बेहद तेजी से चार्ज हो सकेगा, जो यूज़र्स के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट साबित होगा।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और एडवांस सिक्योरिटी

Honor Power 2 में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। यह फीचर न सिर्फ फोन को सुरक्षित बनाता है, बल्कि इसके डिजाइन को और भी प्रीमियम लुक देता है। Honor अपने सिक्योरिटी फीचर्स के लिए पहले से ही जानी जाती है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इस फोन में भी फेस अनलॉक, सिक्योर ऐप लॉक और प्राइवेसी कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद होंगे।

कब हो सकता है लांच?

फिलहाल कंपनी ने Honor Power 2 की लॉन्च डेट या कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स का दावा है कि यह फोन जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है, इसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट, जिसमें भारत भी शामिल है, में पेश किया जाएगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन की शुरुआती कीमत ₹25,000 – ₹30,000 के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़े !

Realme GT 7 Pro की कीमत में भारी कटौती! अब मात्र ₹49,499 में मिल रहा यह फ्लैगशिप फ़ोन

OnePlus Ace Turbo दिसंबर में लॉन्च होगा, जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स

200MP कैमरे और 1.5K डिस्प्ले के साथ धमाकेदार एंट्री करेगा Oppo Reno 15 Pro Max, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।