Honor Power Series मार्केट में जल्द देगा दस्तक, मिलेगा 10,000mAh तक बाहुबली बैटरी

Honor कंपनी ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि वे बहुत जल्द Honor Power Series को लांच करेगी। फिलहाल इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली हैं। पॉपुलर टेक ब्लॉगर Digital Chat Station के मुताबिक, कहा गया है कि हॉनर के इस सीरीज को बहुत जल्द मार्केट मे उतारा जा सकता हैं।

रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज के सभी मॉडल में 8000mAh से 10000mAh तक की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।                             

Honor Power (10000mAh)
Honor Power (10000mAh)

Honor Power सीरीज में 10000mAh बैटरी मिलने की संभावना 

इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है कि इस सीरीज में कितने मॉडल शामिल होंगे। कई मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि इस सीरीज में दो या तीन मॉडल को शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज में आपको 8000mAh से 10000mAh तक की बाहुबली बैटरी देखने को मिल सकता है। यह सीरीज खासतौर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूजर, गेमिंग यूजर और ज्यादातर ट्रैवल करने वाले यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है। दरअसल, इसका बैटरी आपको लंबा बैकअप प्रदान करेगा।

Honor Power सीरीज के लीक फीचर्स 

फिलहाल इसके फीचर्स के बारे में कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। टिपस्टर DigitalChatStation के मुताबीक, इस सीरीज के सभी फ़ोन्स को 3C सर्टिफिकेशन मिला है, जिसे मॉडल नंबर MIIT डेटाबेस सर्टिफिकेशन पर देखा जा चूका है। खबरों की मानें तो इस सीरीज में Dimensity 7025 Ultra का प्रोसेसर मिल सकता है, जो 2.5 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता रखता है। 

इसके आलावा, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए 108MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक करने में सुविधा प्रदान करेगा। इस सीरीज को Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकती है। 

Honor Power Series Launch Date
Honor Power Series Launch Date

Honor Power सीरीज कब होगा लांच

Honor ने अप्रैल 2025 में Honor Power को गलोबल मार्केट में लांच किया था। इसके दो महीने बाद ही खबर आ रही है कि अब Honor Power सीरीज को भी मार्केट में उतारा जायेगा। हालाँकि, अभी तक इसके सही लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा बहुत जल्द इस सीरीज को लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

HMD Crest 2 भारत में जल्द करेगा एंट्री, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगा 50MP AI कैमरा 

Google Play कंसोल पर लिस्ट हुआ Vivo Y37t, गलोबल मार्केट में जल्द होगा लांच

HMD एक साथ लांच करेगा तीन नए स्मार्टफोन, AI के साथ मिलेगा ये दमदार फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।