Honor X5c Launched: हॉनर ने X5c स्मार्टफोन को लांच कर दिए हैं, जो बजट सेगमेंट में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें 6.74 इंच का HD+ TFT LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G81 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो इस रेंज में काफी आकर्षक है। फोन में 5300mAh की बड़ी बैटरी है, जो 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो 13MP का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर पीछे की ओर मौजूद है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Honor X5c के स्पेसिफिकेशन्स
Honor X5c में 6.74 इंच का बड़ा TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका 720 x 1604 पिक्सल का HD+ रेजोलूशन देखने के लिए संतोषजनक है। डिस्प्ले में पंच-होल डिज़ाइन दिया गया है जो इसे आधुनिक और प्रीमियम लुक देता है।
गेमिंग के लिए इस फ़ोन में MediaTek Helio G81 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.0 GHz की स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसेसर ऑक्टा-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित है और इस प्राइस सेगमेंट के हिसाब से एक अच्छा चिपसेट माना जाता है। Honor X5c में आपको 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो इस कीमत में वाकई शानदार है।
ये भी पढ़े ! भारत में जल्द लॉन्च होगा Lava Bold N1 Lite, अमेज़न ने किया इसकी पुस्टि
Honor X5c में बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। दरअसल, इस फोन में 5300 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो सामान्य इस्तेमाल में आराम से 1.5 से 2 दिन तक चल सकती है। इतना ही नहीं, फोन में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है, जो इस सेगमेंट के कई अन्य फोनों से इसे अलग बनाता है।

कीमत और उपलब्धता?
फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं हटाया है। खबरों की मानें तो पहली सेल में इसकी कीमत से पर्दा उठा दिया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस फ़ोन की कीमत कीमत ₹9,999 से ₹12,999 के बीच हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसे चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े !
12 हज़ार से कम में लांच हुआ Galaxy M07 स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास
Samsung Galaxy S26 Plus मार्केट में जल्द करेगी वापसी, यहाँ जानें डिटेल
