Amazon माइक्रोसाइट पर लाइव हुआ Honor X7c 5G, मिलेगा 108MP कैमरा के साथ कई धांसू फीचर्स 

Honor X7c 5G: अगर आप भी Honorका नया स्मार्टफोन X7c 5G को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि कंपनी ने इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon माइक्रोसाइट पर लाइव कर दिया है। 

इससे साफ पता चल रहा है कि कुछ दिनों के अंतराल में इस डिवाइस को लांच कर दिया जायेगा। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट का जिक्र किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं किया गया है। इस फ़ोन में 108MP का शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। 

Honor X7c 5G Coming Soon
Honor X7c 5G Coming Soon

Honor X7c 5G का टीजर हुआ जारी

हॉनर ने टीजर जारी कर बताया कि, अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Honor X7c 5G को भारत में बहुत जल्द पेश करेगा। कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट की पुस्टि नहीं किया है। रिपोर्ट का मानना है कि कुछ दिनों में इसके फीचर्स का भी खुलासा कर दिया जायेगा। हॉनर ने पिछले महीने ही Honor X9c 5G को भारत में लांच किया था। इसी के अपग्रेट वर्जन पर Honor X7c 5G को मार्केट में लाया जा रहा है।

मिलेगा 108MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप

अगर आपको फोटोग्राफी का बहुत शोक है तो Honor X7c 5G स्मार्टफोन आपके लिए शानदार विकल्प साबित होगा। दरअसल, इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। इस कैमरा सेंसर के माध्यम से शानदार फोटो क्लिक कर सकते है। वीडियो कैप्चर करने के लिए 1080p @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में 8MP का सेंसर दिया जा सकता है।  

Honor X7c 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस रेटिंग और IP64 स्प्लैश का फीचर्स दिया जा सकता है, जो फ़ोन को सुरक्षित रखने का काम करेगा। इस फ़ोन के बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश के साथ डुअल-कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है, जो दिखने में काफी आकर्षक और प्रीमियम फील देगा। इस फ़ोन को भारतीय बाजार में Forest Green और Moonlight White जैसे दो कलर वैरियंट में लांच कर सकता है। 

बेहतर पर्फोमन्स के लिए Qualcomm का Snapdragon 4 Gen2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रोसेसर 2.2 GHz तकनीक पर रन करेगा। इस फ़ोन में आपको 6GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीँ, इंटरनल स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB तक का सपोर्ट मिलेगा, जिसे मैक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते है।

Honor X7c 5G Leak Specifications
Honor X7c 5G Leak Specifications

बैटरी लाइफ की बात करें तो Honor X7c 5G फ़ोन में 5200mAh से 5500mAh तक की बैटरी लाइफ दिया जा सकता है। यह बैटरी 35W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। फिलहाल इसके चार्जिंग टाइमिंग का खुलासा नहीं किया गया है। लांच के बाद ही इसकी जानकारी सामने आएगी।

ये भी पढ़े !

5,000 रूपए सस्ता हुआ Oppo का ये धांसू फ़ोन, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा और 80W का फ़ास्ट चार्जर 

6GB रैम और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाले Lava Blaze AMOLED 2 की कीमत लीक, जानें डिटेल

लांच से पहले लीक हुई Oppo K13 Turbo की कीमत, देखें स्टोरेज और कलर वैरियंट


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।