भारत में 14 अक्टूबर को लांच होगा Honor X7d फ़ोन, जानें फीचर्स और कीमत

भारत में बहुत जल्द HONOR X7d को उतारा जायेगा। कंपनी ने बताया कि इस डिवाइस को मार्केट में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जायेगा। यह फोन वॉटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन और AI फीचर्स को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें Instant AI Button का सपोर्ट मिलेगा, जो एक क्लिक पर ऐप्स या शॉर्टकट खोलने की सुविधाएँ देता है। फोन में 6.77 इंच का 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 6s Gen3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Honor X7d Launch Date
Honor X7d Launch Date

Honor X7d भारत में कब होगा लांच?

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, X7d मॉडल को पहले से ही मलेशिया बाज़ार में पेश किया गया है। लेकिन, अब इस डिवाइस को भारत में लांच करने की तैयारी चल रही है। दावा किया जा रहा है कि इस फ़ोन को भारत में 14 अक्टूबर को पेश किया जा सकता है। वही, कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर ऑफिशल रूप से ऐलान नहीं किया है। 

Honor X7d में क्या होगा नया?

HONOR X7d में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक Octa-Core चिपसेट है और 2.3 GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसेसर न केवल स्मूद परफॉर्मेंस देता है, बल्कि मल्टीटास्किंग और गेमिंग के दौरान भी बेहतर स्थिरता प्रदान करता है। 6 GB RAM के साथ इसका प्रदर्शन और तेज़ हो जाता है, जिससे आप एक साथ कई ऐप्स बिना किसी रुकावट के चला सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जो 720 x 1610 पिक्सल के HD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आता है। स्क्रीन में 120 Hz रिफ्रेश रेट दी गई है, जिससे स्क्रॉलिंग और एनीमेशन बेहद स्मूद लगते हैं। इसका पंच-होल डिज़ाइन इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6500 mAh की बैटरी है, जो लंबे समय तक चलने की गारंटी देती है। इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है।

Honor X7d Features
Honor X7d Features

फोटोग्राफी के पर्पस से इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। यह कैमरा नाइट मोड, पोर्ट्रेट और AI एडिटिंग जैसी सुविधाएँ भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। कैमरा क्वालिटी इस सेगमेंट के हिसाब से काफी संतुलित कही जा सकती है।

ये भी पढ़े !

7100mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ धूम मचाएगा Nubia Z80 Ultra, जानें डिटेल

120W फास्ट चार्जिंग और 6500mAh बैटरी के साथ Honor Magic 8 Pro हुआ गीकबेंच पर लिस्ट, जानें डिटेल

₹10,000 से कम में Honor X5c Plus देगा जबरदस्त फीचर्स, यहाँ जानें पूरी जानकारी


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।