Honor ने लांच किया 6500mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला किफायती स्मार्टफोन, जानें कीमत

Honor X7d: हॉनर ने अपने यूजर के लिए बजट रेंज में नया गेमिंग स्मार्टफोन लांच कर दिया है। यह फ़ोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, 6GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जो यूज़र्स को फ़ास्ट परफॉर्मेंस और पर्याप्त स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है। इसमें 6.77 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिल जाता है, जो यूजर के अनुभव को स्मूथ बनाता है, तो चलिए इस फ़ोन के कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है।

Honor X7d Specification

Honor X7d के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.77 इंच की LCD (TFT) डिस्प्ले दिया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन HD+ और रिफ्रेश रेट 120 Hz है। यह रिफ्रेश रेट यूआई स्क्रोलिंग, गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को स्मूथ बनाती है। डिस्प्ले में पिक ब्राइटनेस लगभग 850 निट्स तक पहुँच सकती है। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है. जो  धूल और पानी (धीमी बूँदों) से बचाता है। 

पर्फोमन्स के लिए Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई रेज्युलेशन में गेमिंग का मज़ा देता  है। इसके साथ 6 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। सॉफ्टवेयर के अनुसार, इस फोन को MagicOS 9.0 पर लांच किया है, जो Android 15 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, Dual SIM, Wi-Fi, Bluetooth, NFC का सपोर्ट दिया गया हैं। 

HONOR X7d में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके बैक पैनल पर 50MP मुख्य कैमरा (OIS सपोर्ट) और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। वही, सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP कैमरा मिल जाता है। HONOR X7d के कैमरा में AI मोड्स AI Eraser, AI Outpainting जैसी कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6,500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है। साथ ही, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 35W फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 

Honor X7d Price
Honor X7d Price

कीमत और उपलब्धता

HONOR X7d को फिलहाल मलेशिया में लांच किया है। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत RM699 (भारतीय रुपये 14,500 के करीब) होती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस फ़ोन में Desert Gold और Velvet Black जैसे दो शानदार कलर शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि इस फ़ोन को बहुत जल्द भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Honor X9d 5G गलोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, मिलेगा लेटेस्ट Android 15 के साथ कई धांसू फीचर्स

Helio G100 प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ Oppo A6 Pro 4G लांच, जानें कीमत

Motorola Edge 70 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत में जल्द होगी इसकी लॉन्चिंग


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।