6600mAh बैटरी और 108MP शानदार कैमरा के साथ लांच हुआ Honor X9c 5G, जानें कीमत

Honor X9c 5G: हॉनर ने अपना मिडरेंज स्मार्टफोन X9c 5G को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन स्टाइलिश लुक और लाइटवेट कलर के साथ लांच हुआ है। यह स्मार्टफोन जेड स्यान और टाइटेनियम ब्लैक शेड्स के साथ आता है। 

इस फ़ोन पर पहली सेल की शुरुआत 13 जुलाई से किया जायेगा। फीचर्स की बात करें तो हॉनर का यह फ़ोन 6600mAh दमदार बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट और Qualcomm Snapdragon का पावरफुल चिपसेट के साथ आता है।  

108MP शानदार कैमरा के साथ मिलेगा जबरदस्त डिस्प्ले 

हॉनर का यह मिडरेंज फ़ोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट से लेस है। इसके आलावा, इस फ़ोन में f/1.7 अपर्चर और 3x लॉसलेस जूम वाला 5MP अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है, जो आपके फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाएगा। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग दोनों में जबरदस्त है।  

डिस्प्ले जो बात करें तो इस फ़ोन में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, फ़्लिकर-फ्री और ब्लू लाइट TÜV रीनलैंड सर्टिफ़िकेशन के साथ आता है। इसका डिस्प्ले 1224 x 2700 रेज्युलेशन पिक्सल, 4000 तक की निट्स पिक ब्राइटनेस और 437PPI का सपोर्ट मिलता है।   

Honor X9c 5G with 6600mAh Battery
Honor X9c 5G with 6600mAh Battery

पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Honor X9c 5G को Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लांच किया है। गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए इस फ़ोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.2 GHz तकनीक पर रन करता है। इसके आलावा, डाटा स्टोर करने के लिए इस फ़ोन में 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।    

इसमें 6,600mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 5G, 4G, वाई-फाई, GPS, NFC, OTG और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है।  

Honor X9c 5G में मिलेंगे ये AI फीचर्स

हॉनर के इस फ़ोन में कई तरह के एडवांस AI फीचर्स भी दिए गए है, जो इस डिवाइस को बेहद खास बनाता है। फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में AI Motion Sensing, AI Erase, AI Deep Face Detection, AI Magic Portal 2.0 और AI Magic Capsu जैसे कई धांसू फीचर्स शामिल है। 

Honor X9c 5G with AI Features
Honor X9c 5G with AI Features

कीमत, वैरियंट और सेल 

कंपनी ने Honor X9c 5G को फिलहाल सिंगल वैरियंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लांच किया है। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत ₹21,999 रखा गया है। हालाँकि, कंपनी ने इस फ़ोन की बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि बहुत जल्द इसे बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया जायेगा। इस फ़ोन की पहली सेल 12 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। 

ये भी पढ़े !

144Hz रिफ्रेश रेट और 250MP कैमरा के साथ लांच हुआ Patanjali 6G स्मार्टफोन, जानें कीमत

iPhone 17 Pro Max में मिलेगा 5200mAh की बैटरी, डिज़ाइन में भी होगा बड़ा बदलाव

70W वायरलेस चार्जिंग और AI Powered के साथ जल्द लांच होगा Samsung Galaxy S26 Ultra, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।