HONOR X9c 5G Review: बैटरी और गेमिंग के मामलों में है सबका बाप, लेकिन सेल्फी के लिए करना होगा समझौता

HONOR X9c 5G Review: Honor ने हाल ही में X9c 5G स्मार्टफोन को भारत में लांच किया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 का पावरफुल प्रोसेसर, 6600mAh की दमदार बैटरी और 108MP कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। 

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे है तो इसके रिव्यु के बारे में एक बार जरूर जान लें। हालाँकि, यह स्मार्टफोन डिस्प्ले, बैटरी और पर्फोमन्स के मामलों में शानदार रिपॉन्स प्रदान करता है। लेकिन, फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के मामलों में थोड़ा दिक्कत दे सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

HONOR X9c 5G Full Specifications
HONOR X9c 5G Full Specifications

HONOR X9c 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डिजाइन

यह स्मार्टफोन खूबसूरत होने के साथ-साथ बिल्ड क्विलटी में भी अच्छा है। यह फ़ोन दिखने में जितना प्रीमियम फील देता है। उससे ज्यादा इस्तेमाल करने में आपको अच्छा रिपॉन्स देगा। अगर आप कम कीमत में महंगे फ़ोन जैसा फीचर्स चाहते है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बना है। इस फ़ोन में अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप टेक्नोलॉजी 2.0 फीचर्स का भी  सपोर्ट मिल जाता है। 

डिस्प्ले

इसमें 2700 x 1224 रेजोल्यूशन पिक्सल वाली 6.78-इंच की curved AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग का सपोर्ट प्रादन करता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 4000nits तक की ब्राइटनेस भी मिल जाता है।

प्रोसेसर

तगड़े पर्फोमन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.2 GHz तकनीक पर रन करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम + 12GB तक का वर्चुअल रैम तक का सपोर्ट मिल सकता है। आप चाहे तो माइक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 2TB तक इसके इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते है। 

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 6600mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है, जो लंबा बैकअप प्रदान करेगा। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 66W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 25.8 घंटे का वीडियो या 48.4 घंटे का ऑनलाइन म्यूजिक प्लेबैक देने की क्षमता रखता है।

HONOR X9c 5G Camera Review
HONOR X9c 5G Camera Review

कैमरा

HONOR X9c 5G में फोटोग्राफी के  लिए डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमे 108MP (F1.75) का मेन OIS + EIS सेंसर शामिल है। इसके आलावा,(F2.2) वाला 5MP का वाइड एंगल लेंस शामिल है, जो बेहतरीन फोटोज क्लिक करने में सुविधा प्रदान करता है। 

लेकिन, इस फ़ोन में सेल्फी के लिए सिर्फ 16MP का नार्मल कैमरा मिलता है, जो उतना खास फोटो क्लिक करने में सुविधा नहीं देता है। फोटोग्राफी के मामलों में यह यह उतना भी खास फोटोज और वीडियो कैप्चर करने की सुविधा प्रादन नहीं करता है। 

ये भी पढ़े !

Honor X9c 5G में मिलेगा AI Night Mode, Motion Sensing जैसे प्रीमियम फीचर्स, सिर्फ ₹19,999 में 

6600mAh बैटरी और 108MP शानदार कैमरा के साथ लांच हुआ Honor X9c 5G, जानें कीमत

Honor Magic 8 Ultra में मिलेगा Dual 200MP कैमरा,  Apple और Samsung की टेंशन बढ़ी


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।