रग्ड डिज़ाइन और 8,300mAh बैटरी के साथ 24 सितंबर को लॉन्च होगा HONOR X9d 5G फ़ोन, जानें डिटेल

स्मार्टफोन कंपनी हॉनर ने आधिकारिक तौर पर Honor X9d 5G फ़ोन के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। इस फोन को मलेशिया में इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फोन को मार्केट में 24 सितम्बर, 2025 को लोकल समय 3PM पर पेश किया जायेगा। लीक खबरों की मानें तो इस फ़ोन में IP69K रेटिंग, 8,300mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और 108MP का शानदार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Honor X9d Launch Date
Honor X9d Launch Date

Honor X9d कब होगा लांच?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल के एक पोस्ट से पता चला है कि, HONOR X9d 5G को सबसे पहले मलेशिया में लांच किया जायेगा। इसे मार्केट में 24 सितंबर 2025 को उतारा जायेगा। लांच होने के बाद इस डिवाइस को HONOR मलेशिया की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध किया जायेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, इस फ़ोन को मलेशिया के बाद चीन और भारत में भी पेश किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है।

Honor X9d के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस फ़ोन को SGS Triple-Resistant Premium Performance Certification मिला है, जो यह दावा करता है कि यह फ़ोन हर स्थिति में अच्छा रिपॉन्स देगा। फ़ोन को धुल, मिट्टी और पानी से बचाव के लिए IP69K, IP68, और IP66 का सपोर्ट मिलेगा। 

फ़ोन को पावर देने के लिए इस डिवाइस में 8,300mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो यूजर को अच्छा बैकअप प्रदान करेगी। कंपनी ने अभी तक इसके चार्जिंग फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में  6.79-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही, 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट मिलेगा। 

Honor X9d Specification
Honor X9d Specification

गेमिंग के लिए इस फोन में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है, जो जो 4nm आधारित होगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वही, सेल्फी कैमरा को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है

ये भी पढ़े !

पेरिस्कोप कैमरा और RGB लाइट के साथ धूम मचाएगा iQOO 15, जानें डिटेल

TDRA, EEC और TUV सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ Realme C85 Pro, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री

Redmi 15 4G गलोबल मार्केट में लांच, मिलेगा 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।