Huawei ने एक साथ लांच किया दो शानदार पैड, मिलेगा 10100mAh तक की पावरफुल बैटरी

Huawei MatePad Air 12: टेक-गैजेट्स कंपनी Huawei ने दो फ्लैगशिप टेबलेट को मार्केट में लांच कर दिया है। इसमें Huawei MatePad Air 12 और Huawei MatePad 11.5″ S 2025 शामिल है। दोनों ही डिवाइस को HarmonyOS 5 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है। 

इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम, 10100mAh की दमदार बैटरी और 12 इंच का शानदार डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। अगर आप भी नए और दमदार फीचर्स वाले टेबलेट की तलाश कर रहे है तो Huawei के इन दो टेबलेट में किसी एक को चुन सकते है, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है। 

Huawei MatePad Air 12 Specifications
Huawei MatePad Air 12 Specifications

Huawei MatePad Air 12 के फीचर्स

इस डिवाइस में 12 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 2800 × 1840 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस टेबलेट में 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

यह डिवाइस Harmony OS v3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने की क्षमता रखता है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 10100mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करेगी। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है। 

Huawei MatePad 11.5″ S 2025 के फीचर्स

इस टेबलेट में 11.5 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 1440 x 2200 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz से 144Hz तक की हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस डिवाइस को भी Harmony OS v3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है, जो यूजर को अपडेट प्रदान करने का काम करती है। 

इस टेबलेट के रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस टेबलेट में 8800mAh की बड़ी बैटरी लाइफ दिया गया है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलती है। 

Huawei MatePad Air 12 Launch Date and Price
Huawei MatePad Air 12 Launch Date and Price

कीमत और उपलब्धता

Huawei ने दोनों ही टेबलेट को चीन में लांच किया है। Huawei MatePad Air 12 के 12GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 2999 (लगभग 36,525 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 3399 (लगभग 41,400 रुपये) रखा गया है। 

वहीँ, Huawei MatePad 11.5″ S 2025 को भी दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 8GB+256GB की कीमत CNY 2099 (लगभग 25,565 रुपये) और 12GB+256GB की कीमत CNY 2499 (लगभग 30,435 रुपये) रखा गया है। दोनों ही डिवाइस Pink, Green, White और Grey जैसे चार कलर ऑप्शन के साथ आता है।

ये भी पढ़े !

Android 15 और 7020mAh बैटरी के साथ Honor Pad X7 हुआ लांच, जानें कीमत

90Hz रिफ्रेश रेट और 8GB रैम के साथ भारत में लांच हुआ OnePlus Pad Lite, कीमत 12999 रुपये से शुरू

OnePlus Pad 3 Mini अगले साल होगा लांच, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।