Huawei Mate X7: हुआवेई एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनियां में बड़ा धमाका करने वाली है। दरअसल, कंपनी इस समय Huawei Mate X7 पर काम कर रही है, जो एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें 7.95 इंच की 2K OLED डिस्प्ले, पावरफुल Kirin 9030 चिपसेट और 5500mAh की दमदार बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है। यह फोन शानदार डिजाइन और पाँच आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि, इस डिवाइस को नवंबर में पेश किया जायेगा।
7.95 इंच की बड़ी और शानदार फोल्डेबल डिस्प्ले
Huawei Mate X7 में 7.95 इंच की विशाल 2K फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो यूज़र्स को टैबलेट जैसी बड़ी स्क्रीन का अनुभव देगी। कंपनी ने इस बार डिस्प्ले की क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी पर खास ध्यान दिया है। उम्मीद है कि Huawei इस डिवाइस में अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) का इस्तेमाल करेगी, जिससे फोल्डिंग एक्सपीरियंस और भी स्मूथ और टिकाऊ हो जाएगा।
मिलेगा Kirin 9030 चिपसेट का सपोर्ट
लीक्स के अनुसार, Mate X7 में कंपनी का नया और दमदार Kirin 9030 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट Huawei की खुद की सिलिकॉन टेक्नोलॉजी पर आधारित है और AI, परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी के मामले में पिछले वर्ज़न से कहीं आगे होगा।

5500mAh की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग
फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी चुनौती होती है बैटरी लाइफ, लेकिन Huawei ने इस मामले में भी बढ़िया तैयारी की है। Huawei Mate X7 में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो लंबे समय तक बैकअप देगी। साथ ही, यह फोन 65W या 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। यानी सिर्फ कुछ ही मिनटों में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी, जिससे यूज़र्स को बार-बार चार्जर के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
पांच प्रीमियम कलर ऑप्शंस में होगा उपलब्ध
Huawei अपने Mate X7 को पांच आकर्षक कलर ऑप्शंस में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस बार डिजाइन और प्रीमियम फिनिश पर भी काफी ध्यान दे रही है। रंगों के मामले में यह फोन यंग और स्टाइलिश यूज़र्स को जरूर पसंद आएगा। अगर लीक सही साबित हुए, तो Mate X7 “Emerald Green”, “Sunrise Gold”, “Midnight Black”, “Lavender Purple” और “Ice Blue” जैसे कलर वेरिएंट्स देखने को मिल सकता है।
संभावित लॉन्च डेट और उपलब्धता
सूत्रों के मुताबिक, Huawei Mate X7 का लॉन्च नवंबर 2025 में होने की संभावना है। अभी तक कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन Mate सीरीज़ की परंपरा को देखते हुए यह फोन चीन में पहले लॉन्च होगा और उसके बाद ग्लोबल मार्केट में आएगा।
ये भी पढ़े !
OnePlus Ace 6 Turbo: 8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल
Android 16 और तीन 50MP कैमरों के साथ Moto Edge 70 ने मचाया धमाल, जानें डिटेल
Oppo Find X9 Series: चीन के बाद भारत में जल्द करेगी एंट्री, जानें फीचर्स
