Huawei ने ग्लोबल मार्केट में नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X7 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 8-इंच की LTPO OLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.49-इंच की कवर स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस मिलती है।
इसमें Kirin 9030 Pro चिपसेट, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर समेत ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन 5300mAh बैटरी, 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
शानदार फोल्डेबल डिस्प्ले
Huawei Mate X7 की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिस्प्ले है। फोन में 8 इंच की फ्लेक्सिबल LTPO OLED इंटरनल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2210 x 2416 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 1Hz से 120Hz तक के एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स को स्मूद और ब्राइट विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है।
वहीं फोन की 6.49 इंच की कवर डिस्प्ले भी LTPO OLED पैनल के साथ आती है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2444 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 1Hz–120Hz, टच सैंपलिंग रेट 300Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है। यह आउटडोर यूज़ के लिए बेहद उपयोगी है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर अपडेट
Huawei Mate X7 में कंपनी का नया Kirin 9030 Pro चिपसेट दिया गया है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। फोन में 16GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जिससे मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स आसानी से चलाए जा सकते हैं।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन HarmonyOS 6.0 पर काम करता है, जो Huawei का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह यूज़र इंटरफेस स्मूद एक्सपीरियंस और बेहतर प्राइवेसी फीचर्स प्रदान करता है।
कैमरा सेगमेंट में भी दमदार
Huawei Mate X7 कैमरा के मामले में भी किसी से कम नहीं है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.4 से f/4.0 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो RYYB कैमरा भी शामिल है, जो OIS सपोर्ट के साथ बेहतर जूम और लो-लाइट फोटोग्राफी प्रदान करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी, चार्जिंग फीचर्स और प्रोटेक्शन
फोन में 5300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी फोल्डेबल फोन के हिसाब से काफी दमदार मानी जाती है। साथ ही, Huawei Mate X7 को IP58 और IP59 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।
Huawei Mate X7 की कीमत और कलर ऑप्शन्स
कीमत की बात करें तो Huawei Mate X7 के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की यूरोप में कीमत EUR 2,099 रखी गई है, जो भारतीय रुपये में लगभग 2.20 लाख रुपये के आसपास बैठती है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्रोकेड व्हाइट और नेबुला रेड जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत इसे अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी में रखती है।
ये भी पढ़े ! 50MP ट्रिपल कैमरा और Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ धूम मचाने आ रहा Vivo S50 Pro Mini, जानें डिटेल
