Huawei Mate XT 2 Foldable: फोल्ड फोन बनाने वाली कंपनी Huawei ऑफिशल रूप से नए ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका नाम Huawei Mate XT 2 है। पिछले रिपोर्ट में संकेत दिया था कि Mate XT 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को बहुत जल्द उतारा जायेगा।
इस बार कंपनी ने स्पस्ट रूप से कह दिया है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को गलोबल मार्केट में सितंबर 2025 को पेश किया जायेगा। दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस में Kirin 9020 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फ़ोन फीचर्स और लुक के मामलों में Samsung के आगामी ट्राई-फोल्ड को जबरदस्त टक्कर देगा।

Huawei Mate XT 2 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
चीन के Digital Chat Station के मुताबिक, Huawei के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च दिया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके कलर वैरियंट को अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस फ़ोन में Ruihong (Red) के साथ साथ Dark Black कलर भी मिलने की उम्मीद है। कई मीडिया वाला का मानना है कि इस डिवाइस में Mystic Black, Auspicious Red और Crimson Purple जैसे कई कलर मिल सकते है।
इस फ़ोन को हुआवेई पिछले साल लॉन्च हुए Mate XT अल्टीमेट डिज़ाइन का अपग्रेड पर लांच किया जायेगा, जो दिखने में काफी प्रीमियम और अट्रैक्टिव होगा। डिज़ाइन के मामलों में यह फ़ोन Tecno के फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट और ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। इस फोल्डेबल फ़ोन में 7.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 5,600mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकते है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल फ़ोन में अपग्रेडेड Tiangong डुअल-हिंज सिस्टम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो शानदार फोटो क्लिक करने में सुविधा प्रादन करेगा। दरअसल, इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक वेरिएबल अपर्चर सेंसर वाला कैमरा मिल सकता है। फिलहाल तीसरे कैमरे के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है।

सितंबर में लांच होने की उम्मीद
कहा जा रहा है कि Huawei Mate XT 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को सितंबर 2025 तक लांच किया जा सकता है। चीन के Weibo टिप्स्टर GuoJing ने कन्फर्म किया कि Huawei के इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को गलोबल मार्केट में 12 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple की रूमर्ड iPhone 17 सीरीज को भी इसी महीने में पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Chat Assist और Circle to Search जैसे AI फीचर्स से लैस होगा Samsung Galaxy S26, जाने डिटेल
शुरू हुआ Vivo X Fold5 की पहली सेल, जानें कितने रूपए का मिल रहा इंस्टेंट डिस्काउंट
अगस्त 2025 में लॉन्च होंगे Vivo के तीन धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और तारीखें