4 सितंबर को लांच होगा Huawei का तीन बार मुड़ने वाला फोल्डेबल फ़ोन, जानें इसकी खासियत 

टेक कंपनी Huawei एक बार फिर फोल्डेबल फ़ोन की दुनियां में बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी इस बार Huawei Mate XTs ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को पेश करेगी, जिसका डिस्प्ले तीन बार फोल्ड होता है। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोल्डेबल फ़ोन में HarmonyOS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही, इस डिवाइस में Kirin 9020 चिपसेट और 50MP का शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Huawei Mate XTs Launch Date
Huawei Mate XTs Launch Date

Huawei Mate XTs कब होगा लांच

इस फोल्डेबल फ़ोन को चीन में 4 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे पेश किया जायेगा। कंपनी ने अपने घरेलु मार्केट चीन में Huawei Mate XTs का प्री-रिज़र्वेशन शुरू कर दिया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो यह फोल्डेबल फ़ोन पिछले साल लांच हुए XT Ultimate Design की जगह लेगा। 

Huawei Mate XTs के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को मार्केट में स्टाइलस और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया जायेगा। इस फोल्डेबल फ़ोन में White, Hibiscus, Ruihong और Dark Black जैसे कई शानदार कलर्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इस फ़ोन के बैक पैनल पर चार कैमरा वाला मोडुअल देखने को मिलेगा। इसके सेंटर में वर्टिकल शेप वाला LED फ्लैश लाइट भी देखने को मिलेगा। 

फीचर्स कि बात करे तो इस फोल्डेबल डिवाइस में Kirin 9020 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका ग्राफिक्स स्कोर लगभग Maleoon 920 है, जो 840MHz क्लॉक स्पीड तकनीक पर रन करेगा। कंपनी इस डिवाइस को HarmonyOS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकती है, जो इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मेंटेन करने का काम करेगी। 

Huawei Mate XTs Leak Specifications
Huawei Mate XTs Leak Specifications

इसमें फोटोग्राफी के लिए वेरिएबल अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है, जो शानदार फोटोज कैप्चर करने में मदद करेगा। इसके आलावा, इस डिवाइस में पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल इसके फ्रंट कैमरा को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आया है। 

कंपनी ने Huawei Mate XTs के डिस्प्ले और रेज्युलेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें अच्छी स्मूदनेस और स्क्रॉलिंग वाला डिस्प्ले मिल सकता है, जो यूजर को शानदार अनुभव प्रदान करेगी। पावर बैकअप के लिए इस फोल्डेबल फ़ोन में 5600mAh से ज्यादा का बैटरी दिया जा सकता है। फाइल्स और मेमोरीज को स्टोर करने के लिए 16GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़े !

Huawei Mate XTs Ultimate की पहली झलक आई सामने, इस दिन लांच होने की उम्मीद

जल्द लॉन्च होगी Honor 500 Series – जबरदस्त कैमरा और बैटरी के साथ

Honor Play 70m Plus 5G हुआ लांच, जाने कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।