Huawei Mate XTs: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने दुनियां का दूसरा ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन ‘Mate XTs’ को गलोबल मार्केट में लांच कर दिया है। फिलहाल इस फ़ोन को चीन में ही उतारा गया है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इस फोल्डेबल फ़ोन को भारत में भी पेश किया जा सकता है।
इसमें कई जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए है, जो आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। कंपनी ने इस फ़ोन में Kirin 9020 चिपसेट, 5600mAh बैटरी और 40MP का वाइड एंगेल लेंस जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

Huawei Mate XTs में मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में तीन बार मुड़ने वाला डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इसमें 6.4 इंच सिंगल-मोड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 2,232 × 1,008 पिक्सल है। वही, 7.9 इंच का डुअल-टोन डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेज्युलेशन 2,232 × 2,048 पिक्सल्स है।
इस फ़ोन को अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच का टेबलेट बन जाता है, जिसका रेज्युलेशन 2,232 × 3,184 पिक्सल्स है। इस डिस्प्ले को LTPO OLED पैनल्स पर तैयार किया गया है, जो काफी स्मूदनेस प्रदान करेगा। गेमिंग के लिए Kirin 9020 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, यह फोल्डेबल फ़ोन HarmonyOS 5.1 पर रन करता है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।
फोटोग्राफी के लिए 50MP आउटवर्ड कैमरा, 40MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसमें 5.5 x ऑप्टिकल जूम का भी सपोर्ट मिल जाता है, जो आपको नया अनुभव प्रदान करेगी। इसके फ्रंट में 8MP का ही कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5600mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है, जो 66W फ़ास्ट चार्जर और 50W वायरलेस चार्जर से लैस है।

Huawei Mate XTs की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लांच किया गया है। चीन में इस डिवाइस को तीन अलग-अलग स्टोरेज में उपलब्ध किया गया है। इसके 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 17,999 (लगभग 2,22,300 रुपये), 16GB + 512GB वैरियंट की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,47,100 रुपये) और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 21,999 (लगभग 2,71,900 रुपये) रखी गई है। इस फोल्डेबल फ़ोन में Black, Purple, Red और White जैसे 4 शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।
ये भी पढ़े !
OPPO F31 Series की लांच डेट आई सामने, मार्केट में इस दिन मचाएगी धूम
6000mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले के साथ OPPO Reno 14 FS 5G लांच, जानें कीमत
OPPO A6 Pro 5G की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत