Huawei Mate XTs Ultimate Design: टेक कंपनी हुआवेई ने अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate XTs Ultimate के डिज़ाइन और लांच डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। लीक रिपोर्ट से पता चला है कि इस डिवाइस को ट्रिपल फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ पेश किया जायेगा।
आसान शब्दों में कहे तो इसे ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के नाम से जाना जायेगा। कंपनी ने इस ट्राई-फोल्ड फ़ोन के लांच डेट का भी खुलासा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे 4 सितंबर 2025 को पेश कर सकती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

कैसा होगा Huawei Mate XTs Ultimate का डिज़ाइन
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को दो प्रीमियम कलर के साथ पेश किया जायेगा। इसके बैक पैनल को बेजोल और पतले लेयर के साथ तैयार किया जा रहा है, जिसे पकड़ने में काफी स्मूदनेस फील होगा। वहीँ, इस फ़ोन के रियर में स्टार डायमंड-कट डिज़ाइन मिलेगा, जो इसके कैमरा मॉड्यूल को बेहद खूबसूरत बनाता है।
इस फ़ोन को तैयार करने के लिए खास तरह के फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसके कैमरा मॉड्यूल में तीन सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी। इस फ़ोन को पूरी तरह से लेदर मटीरियल के साथ तैयार किया जा रहा है, जिसे इस्तेमाल करने में प्रीमियम फील होगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके कलर वैरियंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है।
Huawei Mate XTs Ultimate के लीक स्पेसिफिकेशन्स
वैसे तो कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। लीक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में HarmonyOS v4.2 सॉफ्टवेयर अपडेट को शामिल किया जा सकता है। फ़ोन की प्राइवेसी के लिए Side Fingerprint Sensor का फीचर्स दिया जायेगा।
इसमें 2232 x 3184 रेज्युलेशन पिक्सल वाली OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके आलावा, इस फोल्डेबल फ़ोन में OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमे प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।
फिलहाल इसके प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, फाइल्स और ऍप्स को मैनेज करने के लिए 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का अच्छा स्पेस दिया जायेगा। इसके इंटरनल स्टोरेज को SSD कार्ड के माध्यम से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके बैटरी केपेसिटी को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

कब हो सकता है लांच
लीक मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो Huawei Mate XTs Ultimate को गलोबल बाजार में 4 सितंबर 2025 को लांच कर सकती है। वहीँ, कंपनी ने इसके कीमत के बारे में ऑफिशल अलाउंस नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि इस डिवाइस को 2 लाख से ज्यादा की कीमत में पेश किया जायेगा।
Huawei Mate XTs Ultimate Design Extraordinary Master 🤍
— Tech Home (@TechHome100) August 28, 2025
Launching on 4th September
New product reservation : 28th August #Huawei #HuaweiMateXTs pic.twitter.com/UPI2HunQjT
ये भी पढ़े !
itel A90 Limited Edition का टीजर हुआ जारी, जानें क्या होगा नया
Honor Play 70m Plus 5G हुआ लांच, जाने कीमत
Pixel 10 Pro XL Review: कीमत, फीचर्स, कैमरा और बैटरी डिटेल्स – जाने सब कुछ