Huawei MatePad Mini: टेक कंपनी हुआवेई चीन में इसी महीने ‘MatePad Mini’ को लांच कर सकती है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस डिवाइस को लाइनअप किया था। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल से पता चला है कि इस टेबलेट में Kirin 9020 का प्रोसेसर, 6500mAh की दमदार बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला शानदार डिस्प्ले दिया जा सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Huawei MatePad Mini में क्या होगा अलग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल के अनुसार, इस टेबलेट में 8.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 16:9 स्क्रीन रेशियो के साथ आएगा। इसमें 12GB + 16GB तक रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इस टेबलेट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके जरिये 4K @ 30 fps UHD तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो इस डिवाइस में 6500mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। यह बैटरी 66W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक और वायरलेस चार्जिंग फीचर्स से लैस रहेगा। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Kirin 9020 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.2, WiFi और USB-C v3.1 चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Huawei MatePad Mini कब होगा लांच
कंपनी ने ऑफिशल रूप से इसके लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लीक खबरों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में लांच लांच डेट का खुलासा कर दिया जायेगा। एक मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस डिवाइस को सबसे पहले चीन में उतारा जायेगा।
वहीँ, कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस में White, Black, Green जैसे तीन शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
Huawei MatePad Mini
— Raj Kumar (@technomania0211) September 1, 2025
🔹 Small Screen OLED
🔹 Punch Hole Display
🔹 Ultra narrow bezels#Huawei #HuaweiMatePadMini pic.twitter.com/GB1Yw3doH7
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy Tab S11 Series रिटेल साइट पर हुआ स्पॉट, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री
सामने आई Oneplus Pad 3 की कीमत, जानें कब शुरू होगी पहली सेल
IFA Berlin 2025 टेक इवेंट में Lenovo और Motorola का दिखेगा जलवा