7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ लांच हुआ Huawei Nova 14i, जानें कीमत

Huawei Nova 14i: टेक कंपनी हुआवेई ने गलोबल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Nova 14i को पेश कर दिया है। यह फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो लंबी बैटरी लाइफ और पावरफुल परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं।

Nova 14i में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेज़ॉल्यूशन और शानदार कलर रिप्रोडक्शन प्रदान करता है। फोन में Snapdragon प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग का अनुभव स्मूथ रहता है, तो चलिए इसके संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

Huawei Nova 14i  Features
Huawei Nova 14i Features

Huawei Nova 14i के फीचर्स

Huawei Nova 14i की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh बैटरी है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर दो दिन का बैकअप आसानी से दे देगा। साथ ही, इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 

गेमिंग के पर्पस से इस डिवाइस में Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर रोजाना कामकाज के साथ-साथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए भी परफेक्ट विकल्प साबित हुआ है। Snapdragon चिप के साथ UFS स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे डेटा ट्रांसफर और ऐप्स का लोडिंग टाइम तेज़ होता है। फोन 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जो यूज़र्स को बड़ी मात्रा में डेटा, फोटो और वीडियो स्टोर करने की सुविधा देता है।

इसमें 6.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1084 x 2412 पिक्सल है। OLED पैनल के कारण डिस्प्ले का कलर रेंडरिंग और ब्राइटनेस काफी शानदार है। इस बड़े डिस्प्ले के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और मल्टीटास्किंग का अनुभव बेहतरीन रहेगा।

इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वही, सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन HarmonyOS पर चलता है।

Huawei Nova 14i  Price
Huawei Nova 14i Price

कितनी है कीमत?

कंपनी ने Huawei Nova 14i को गलोबल बाजार में पेश किया है। लेकिन, अभी तक इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। दावा किया जा रहा है कि, इस फ़ोन की कीमत ₹35,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़े !

पतले डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy S26 Ultra का होगा धमाकेदार एंट्री, जानें डिटेल

टाइटेनियम से भी मजबूत फ्रेम और नया Sand Storm कलर में धूम मचाएगा OnePlus 15, जानें डिटेल

Samsung Galaxy S26 Series के कैमरा स्पेक्स हुए लीक, 200MP सेंसर और AI प्रोसेसिंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।