Huawei Nova Flip S Launched: Huawei ने चीन में नया Nova Flip S स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 6.94 इंच का 120Hz OLED फोल्डेबल डिस्प्ले, 2.14″ बाहरी OLED स्क्रीन और Kirin 8000 सीरीज़ प्रोसेसर है। फोन में 50MP RYYB प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा और Da Vinci Portrait Engine 2.0 मौजूद है। यह 4400mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Huawei Nova Flip S के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.94 इंच का LTPO OLED इनर डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूजर्स को स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन का 2.14 इंच का OLED बाहरी डिस्प्ले भी है, जो नोटिफिकेशन, कॉल्स और शॉर्ट कट्स के लिए बेहद सुविधाजनक है।
Huawei Nova Flip S में उम्मीद है कि यह Kirin 8000 सीरीज़ प्रोसेसर के साथ आएगा। यह प्रोसेसर उच्च परफॉर्मेंस, कम पावर कंज़म्पशन और मल्टीटास्किंग के लिए बनाया गया है। हाई-एंड गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और भारी ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान यह प्रोसेसर स्मूद अनुभव प्रदान करता है।
इस फ्लिप फ़ोन में 50MP RYYB (1/1.56″) OIS वाला प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हैं। RYYB सेंसर कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर करने में सक्षम है। सामने की ओर 32MP का सेल्फी कैमरा है, जो पोर्ट्रेट और वीडियो कॉल्स के लिए बेहतरीन है। पावर बैकअप के लिए 4400mAh की बैटरी दिया है, जो पूरे दिन का पावर बैकअप देती है। इसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

Huawei Nova Flip S की कीमत और उपलब्धता
Huawei Nova Flip S के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वर्ज़न को चीन में 3488 युआन (लगभग ₹45,000) की शुरुआती कीमत में लांच किया है। फिलहाल यह केवल चीन में उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि Huawei इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करेगा।
ये भी पढ़े !
23 अक्टूबर को चीन में लांच होगा Redmi K90 Pro Max, जानें डिटेल
प्रीमियम डिज़ाइन और प्रो-लेवल कैमरा सेटअप के साथ धमाल मचाने आया OPPO Find X9 Pro, जानें डिटेल