Kirin 710A चिप और 6620mAh बैटरी के साथ धमाल मचाने आ रहा है Huawei Nova Y73, जानें डिटेल्स

Huawei Nova Y73: टेक कंपनी Huawei ने पिछले महीने ही Nova सीरीज को गलोबल मार्केट में लांच किया है। इन दिनों मार्केट में Huawei का नया मॉडल Nova Y73 जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। खबर मिली है कि इस डिवाइस को बहुत जल्द भारत में उतारा जायेगा। 

फिलहाल इसकी लांच डेट के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लीक खबरों की माने तो इस डिवाइस में 6620mAh की बड़ी बैटरी और Kirin 710A का पावरफुल चिपसेट दिया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।  

Huawei Nova Y73 battery
Huawei Nova Y73 battery

6620mAh बैटरी के साथ आएगा ये डिवाइस

बैटरी लाइफ की बात करें तो इस अपकमिंग फ़ोन में 6620mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, जो यूजर को दो दिन का बैकअप आराम से दे देगा। इसके आलावा, फ़ोन को कम समय में चार्ज करने के लिए 40W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जा सकता है। यह चार्जर SuperCharge Turbo से लैस रहेगा। बैटरी के मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगा। 

ये भी पढ़े ! भारत में कन्फर्म हुआ Honor X9c 5G की लांच डेट, 8GB रैम के साथ मिलेगा 66W का फ़ास्ट चार्जर

Huawei Nova Y73 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आएगा। इसके आलावा, इस फ़ोन को भारत में दो स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया जा सकता है, जिसमे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस डिवाइस में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Huawei Nova Y73 Launch Date in India
Huawei Nova Y73 Launch Date in India

Huawei Nova Y73 भारत में जल्द देगा दस्तक

Huawei ने पिछले महीने ही Nova Y73 सीरीज को चीन में लांच किया है। लेकिन, अब इस सीरीज को इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर भी टीज कर दिया है। ऐसे में भारत के यूजर के लिए यह बहुत अच्छी खबर हो सकती है। इससे तय हो गया है कि, इस सीरीज के अंतर्गत जितने भी मॉडल आएंगे, उन्हें भारत में भी पेश किया जायेगा। 

कंपनी के तरफ से इसकी लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, इस सीरीज को हाल ही में GCF और TUV SUD सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट किया जा चूका है।

ये भी पढ़े ! Vivo X200 FE भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और प्रीमियम फीचर्स का तड़का


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।