Huawei जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pura 90 Ultra लॉन्च कर सकता है, जो मोबाइल फोटोग्राफी की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है। खबरों के मुताबिक इसमें डुअल 200MP कैमरा सेटअप मिलेगा, जो DSLR जैसी डिटेल और क्लैरिटी प्रदान करेगा। यह फोन न सिर्फ कैमरा के मामले में बल्कि परफॉर्मेंस और डिजाइन के लिहाज से भी शानदार होने वाला है। Huawei का उद्देश्य है कि यूज़र्स को पॉकेट साइज में प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव दिया जा सके।
क्या Huawei ने पहले ऐसा कुछ हुआ?
दरअसल, Huawei की “Pura” सीरीज़ हमेशा कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है। Huawei Pura 80 Ultra, जो इस साल (2025) जून में लॉन्च हुआ था, उसमें 1-इंच 50MP सेंसर और Huawei की अपनी XMAGE प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी दी गई थी। यह फोन पहले से ही मोबाइल फोटोग्राफी के मामले में काफी आगे था। अब कंपनी अगर इससे अगला कदम 200MP डुअल कैमरा की ओर बढ़ाती है, तो यह वाकई मोबाइल फोटोग्राफी की दुनिया में एक बड़ा उछाल होगा।
मिलेगा 200MP का DSLR कैमरा सेटअप
Huawei Pura 90 Ultra में 200MP का वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है, जो डिटेल्ड और हाई-क्वालिटी फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा। वही, दूसरा 200MP का टेलीफोटो या पेरिस्कोप लेंस होगा, जो दूर की चीज़ों को भी ज़ूम करके बहुत साफ़ तरीके से कैप्चर कर सकेगा।

क्या यह DSLR को रिप्लेस कर पायेगा?
200MP सेंसर से बेहद हाई-रेज़ोल्यूशन फोटो तो मिलती है, लेकिन DSLR के बराबर क्वालिटी पाने के लिए सेंसर साइज बड़ा होना चाहिए, लेंस की ऑप्टिकल क्वालिटी उच्च होनी चाहिए और इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर सटीक होना चाहिए। लेकिन, Huawei की XMAGE टेक्नोलॉजी इन तीनों पर काफी काम करती है। इसलिए कहा जा सकता है कि Huawei Pura 90 Ultra स्मार्टफोन फोटोग्राफी को DSLR-लेवल अनुभव के करीब जरूर ले जाएगा, लेकिन पूरी तरह DSLR को रिप्लेस नहीं करेगा।
इन ब्रांड के फ़ोन्स को मिलेगा कड़ी टक्कर?
अगर Huawei सच में यह फोन लॉन्च करता है, तो यह Samsung, Xiaomi, Vivo, Apple और Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे हाई-एंड कैमरा फ़ोन्स को सीधे तौर पर जवाब मिलेगा। क्योंकि अभी तक किसी भी ब्रांड ने डुअल 200MP कैमरा की कोशिश नहीं की है।
Huawei Pura 90 Ultra कब होगा लांच?
Huawei ने फिलहाल Pura 90 Ultra को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन Gizmochina और अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे मिड-2026 में लॉन्च किया जा सकता है। Huawei आम तौर पर हर साल अपनी “Pura” सीरीज़ लॉन्च करती है, इसलिए 2026 की शुरुआत तक इसके आने की संभावना काफी है।
ये भी पढ़े !
Lava Agni 4 नवंबर में लॉन्च होगा, प्रीमियम डिजाइन और रापचिक फीचर्स के साथ मचएगा धमाल
Oppo Find N6: अल्ट्रा थिन डिज़ाइन, वायरलेस चार्जिंग और Sony LYT-808 कैमरा के साथ जल्द करेगी वापसी
Lava Agni 4: प्रीमियम लुक, 50MP OIS कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ जल्द होगी एंट्री, जानें डिटेल
