विदेशी टेक-गैजेट्स कंपनी हुआवेई ने ऐलान किया कि Huawei MatePad 11.5 S टेबलेट को जल्द गलोबल बाजार में पेश करेगी। इस टेबलेट को चीन में 15 अगस्त 2025 को लांच करेगी। कंपनी इस टेबलेट को काफी सस्ते कीमत में लांच करेगी।
इस डिवाइस में खास तहत के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसका नाम सॉफ्ट लाइट डिस्प्ले तकनीक है। इस फीचर्स का मुख्य काम डिस्प्ले की लाइटिंग को बढ़ाने का काम करती है। इस टेबलेट में बड़ा LCD डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और 8800mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Huawei MatePad 11.5 S कब और कहाँ होगा लांच
Huawei ने अपने आधिकरिक वेबसाइट के माध्यम से बताया कि Huawei MatePad 11.5 S टेबलेट सबसे पहले चीन में लांच किया जायेगा। इस टेबलेट को चीन में 15 अगस्त 2025, दोपहर 2:00 बजे पेश किया जायेगा। लांच होने के बाद से इस डिवाइस को हुआवेई की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। चीन के बाद इस टेबलेट को नीदरलेंस, अमेरिका और भारत में भी उतारा जा सकता है। फिलहाल इन प्रमुख शहरो के लांच डेट का खुलासा नहीं किया है।
Huawei MatePad 11.5 S के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Huawei के इस टेबलेट में HarmonyOS v4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल सकता है, जो AI से लैस रहेगा। इसमें 11.5 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1840 x 2800 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 291 रेसिडेंट पिक्सल और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा।
इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए बैक पैनल पर 13MP का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है, जो आपको ठीक-ठाक फोटो कैप्चर करने की सुविधा प्रादन करेगी। इसके आलावा, वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए 1080p @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

कंपनी ने Huawei MatePad 11.5 S के प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस टेबलेट में पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 8800mAh की बाहुबली बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज पर लंबा बैकअप प्रादन करेगी। इस डिवाइस में 22.5W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
सामने आई iPhone 17 Series की लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स व कीमत
लांच से पहले लीक हुआ Redmi Note 15 Pro Series का फीचर्स, जाने कीमत
Vivo V60 Launched In India: भारत में लांच हुआ वीवो का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें फीचर्स व कीमत