IFA Berlin 2025 टेक इवेंट में Lenovo और Motorola का दिखेगा जलवा

IFA Berlin 2025: Lenovo के टेक् इवेंट में IdeaPad, Yoga Tab, Motorola Edge 60 Neo, Moto G06, Moto G06 और Motorola Edge 60 series का डंका बजेगा। शायद यही वजह है कि सितंबर का महीना स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। 

इस बार Lenovo और Motorola एक साथ मिलकर टेक इंडस्ट्री में प्रोडक्ट्स का अम्बार लगाने वाला है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन या टेबलेट खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत दिलचस्प रहने वाली है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

IFA Berlin 2025 Time
IFA Berlin 2025 Time

IdeaPad और Yoga Tab

लेनोवो के इस टेक शो इवेंट में दो दमदार टेबलेट को पेश किया जायेगा, जिसमे IdeaPad और Yoga Tab शामिल है। हालाँकि, कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। इसमें शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और अच्छी बैटरी लाइफ देखने को मिल सकता है। वही, कीमत को लेकर भी कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं किया गया है। 

Moto G06 Series और Edge 60 Series

लेनोवो के सब ब्रांड कंपनी Motorola भी इस इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को उतारेगी। इस लिस्ट में Motorola Edge 60 Neo, Moto G06, Moto G06 Powar और Motorola Edge 60 series शामिल है। कंपनी ने सभी के फीचर्स को लेकर खुलासा नहीं किया है। लेकिन, Moto G06 सीरीज में Mediatek Helio G81 का पावरफुल प्रोसेसर और 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। 

इसके आलावा, Edge 60 series को मार्केट में 4700mAh बड़ी बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ मार्केट में लांच किया जायेगा। इसमें फोटोग्राफी और वीडियो कालिंग के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा। वहीँ, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps UHD तक का सपोर्ट मिल सकता है। 

IFA Berlin 2025 Date
IFA Berlin 2025 Date

कब होगा IFA Berlin 2025 इवेंट

एक रिपोर्ट से पता चला है कि Lenovo सितंबर 2025 में इस टेक शो इवेंट का आयोजन करेगा। इस इवेंट का आयोजन चीन में किया जाएगा। लेनोवो ने इससे पहले ट्रेड शो में कॉन्सेप्ट डिवाइस को पेश कर चुकी है। अब कंपनी नए डिवाइस को लाने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़े !

144Hz रिफ्रेश रेट और 6000mAh बैटरी के साथ itel Super 26 Ultra हुआ लांच, जानें कीमत

ColorOS 15 OS अपडेट और 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ Oppo A6 Max चीन में लांच, जानें कीमत

200MP टेलीफोटो लेंस के साथ धूम मचाएगा Realme का फ्लैगशिप सीरीज, मिलेगा बेमिसाल फ़ोटोग्राफ़ी का अनुभव


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।