इंफीनिक्स ने कुछ दिन पहले ही अपना गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 Pro 5G को भारत में लांच किया था। लेकिन, अब खबर आ रही है कि, इसी सीरीज में एक और मॉडल को शामिल किया जायेगा, जिसका नाम Infinix GT 30 होगा।
हालाँकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, इस फ़ोन को गीकबेंच और FCC सर्टिफिकेशन पर स्टॉप कर दिया गया है। इससे साफ पता चलता है कि, इंफीनिक्स बहुत जल्द इस फ़ोन को इंडिया में लांच करेगी।

Infinix GT 30 गीकबेंच और FCC सर्टिफिकेशन पर हुआ स्टॉप
इंफीनिक्स के अपकमिंग फ़ोन को मॉडल नंबर X6876 के साथ FCC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग किया जा चूका है। इस लिस्टिंग से साफ पता चलता है कि कंपनी इस डिवाइस को बहुत जल्द भारत में लांच करेगी। लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, इंफीनिक्स के इस फ़ोन को भारत में Infinix GT 30 नाम से जाना जाएगा।
FCC लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि, इस फ़ोन में 5200mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें दो कैमरा सेंसर दिए जायेंगे, जो LED फ्लैश लाइट से लैस रहेगा।
डिजाइन और एंड्रॉइड फीचर्स हुआ लीक
Infinix GT 30 के लांच डेट आने से पहले इसके डिजाइन और एंड्रॉइड अपडेट भी लीक हो गए है। Geekbench लिस्टिंग से पता चला है कि, इस स्मार्टफोन का डिजाइन इंफीनिक्स के पुराने मॉडल GT 30 Pro से मिलता-जुलता रहेगा। इस फ़ोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
एंड्राइड फीचर्स की बात करें तो इसमें गेमिंग ट्रिगर बटन देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में यूजर को निराश होने की जरुरत नहीं है। इसके आलावा, इस फ़ोन के सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7400 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Android 15 बेस्ड XOS के साथ आ सकता है।

Infinix GT 30 कब होगा लांच
कंपनी ने अपनी तक अपने अपकमिंग मॉडल Infinix GT 30 के लांच डेट के बारे में जिक्र नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की माने तो इस फोन को जुलाई से अगस्त के बीच लांच किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इस फ़ोन को मिडरेंज बजट में लांच किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
Infinix HOT 60 5G+ की लांच डेट हुई कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत
Lava Blaze AMOLED 5G भारत में हुआ लांच, 16GB रैम के साथ मिलेगा 3D कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले