शुरू हुआ Infinix Hot 60 5G+ की पहली सेल, मिल रहा इंस्टेंट डिस्काउंट

चाइनीज स्मार्टफोन Infinix ने हाल ही में Infinix Hot 60 5G+ को भारत में लांच किया था। लेकिन, आज से इस फ़ोन पर पहली सेल का भी ऐलान कर दिया है। इस गेमिंग फ़ोन को आप सस्ते कीमत पर अपना बना सकते है। 

कंपनी ने इस फ़ोन को infinix Hot 50 5G के अपग्रेट वर्जन पर लांच किया है। लॉन्चिंग टाइम में इस फ़ोन की कीमत ₹10,499 रखा गया है। इस फ़ोन में खास तरह के HyperEngine 5.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी और Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

Infinix Hot 60 5G+ Discount
Infinix Hot 60 5G+ Discount

Infinix Hot 60 5G+ की पहली सेल

आज से भारत में Infinix Hot 60 5G+ की पहली सेल का आगाज किया गया है। इस सेल के तहत आप Hot 60 5G+ पर 25% तक का भारी छूट पा सकते है। कंपनी ने इस फ़ोन को भारत में सिंगल वैरियंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया है, जिसकी शुरूआती कीमत ₹10,499 है। 

दरअसल, सेल का लाभ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आज 12PM के बाद से उठा सकते है। इसे Axis Bank क्रेडिट कार्ड और Axis Bank Flipkart डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% तक का कैशबैक का लाभ उठा सकते है। यह फ़ोन Caramel Glow, Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black जैसे चार कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है। 

Infinix Hot 60 5G+ में मिलेगा HyperEngine 5.0 का सपोर्ट

इंफिनिक्स के इस बजट फ़ोन में HyperEngine 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी और एक डेडिकेटेड XBoost AI फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके गेमिंग अनुभव को सातवे स्थान पर पहुंचा देगा। इसके जरिये आप 90fps तक गेमिंग का मज़ा उठा सकते है।

Infinix Hot 60 5G+ Price in India
Infinix Hot 60 5G+ Price in India

Infinix Hot 60 5G+ के AI फीचर्स 

इसके आलावा, इस फ़ोन में कस्टमाइजेबल AI बटन का भी उपयोग किया गया है, जो वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ आता है। AI फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में Activate the AI voice assistant, AI Folax, AI call assistant, AI writing assistant और Google’s Circle to Search शामिल है।

Infinix Hot 60 5G+ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8MP Depth Sensor का भी इस्तेमाल किया है, जो ठीक-ठाक फोटो क्लिक कर लेता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी 8MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़े !

Vivo T4R में मिलेगा सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले, Motorola के इन फ़ोन्स से होगा सीधा टक्कर

OnePlus 15R मार्केट में जल्द करेगा एंट्री, गेमर्स को मिलेगा 165Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट

Vivo V60 भारत में 19 अगस्त को होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 100W चार्जर का सपोर्ट 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।