Infinix HOT 60 5G+ की लांच डेट हुई कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Infinix HOT 60 5G+: Infinix ने अपने ग्राहकों को बहुत बड़ी खुशखबरी दे दिया है। दरअसल, HOT 60 5G+ की भारत में लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लाइव कर दिया है। हालाँकि, इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मगर, उम्मीद है कि Infinix के इस डिवाइस को AI और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा। 

Infinix HOT 60 5G+ Launch Date In India
Infinix HOT 60 5G+ Launch Date In India

कन्फर्म हुई लांच डेट

कंपनी ने Flipkart पर Infinix HOT 60 5G+ की लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म कर दिया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को 11 जुलाई से 12 जुलाई के बीच लॉन्च कर सकता है। हालाँकि, इसकी टाइमिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।  

लॉन्चिंग के बाद इस फ़ोन को बिक्री के लिए Infinix की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart + Amazon पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसकी लांच डेट के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। मगर उम्मीद जताई जा रही है कि, इस फ़ोन को मिडरेंज बजट में लांच किया जायेगा।  

Infinix HOT 60 5G+ में मिलेंगे ये AI फीचर्स

इंफीनिक्स ने दावा किया है कि, इस स्मार्टफोन को कई AI फीचर्स के साथ लांच किया जायेगा, जिसमे AI Call Assistant, AI Voice Assistant, AI Writing Assistant और Circle to Search जैसे AI फीचर्स दिए गए है। यह फीचर्स आपके रोजाना काम को आसान करेगा और नया अनुभव प्रदान करेगा। 

इतना ही नहीं, इस डिवाइस में यूजर को One-Tap AI Button का भी फीचर्स दिया जायेगा, जो वॉल्यूम और पावर बटन को मेंटेन करने का काम करेगा। इसके आलावा, इंफीनिक्स के इस फ़ोन में AI फंक्शन का भी सपोर्ट दिया जायेगा।

Infinix HOT 60 5G+ Specification
Infinix HOT 60 5G+ Specification

Infinix HOT 60 5G+ के लीक स्पेसिफिकेशन्स 

Infinix HOT 60 5G+ का डिजाइन काफी प्रीमियम और अट्रैक्टिव रहने वाला है। यह फोन आकर्षक डुअल-टोन फिनिश के साथ आएगा। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black के साथ एंट्री करेगा। कंपनी ने साफ तौर पर जानकारी दे दिया है कि, इस डिवाइस को बजट सेगमेंट में लांच करेगा। 

पर्फोमन्स की बात करें तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7020 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 500,000 से ज्यादा का AnTuTu स्कोर प्राप्त किया है। हाई स्पीड कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़े !

8000 से कम में लांच हुआ itel City 100, मिलेगा 5200mAh जंबो बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स

iQOO ने लांच किया अपना ग्रीन वैरियंट, 120W फ़्लैशचार्जर के साथ मिलेगा वेपर चैंबर कूलिंग का सपोर्ट

Samsung Galaxy S25 FE जल्द होगा लांच, मिलेगा AI के साथ कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।