इन AI फीचर्स से लैस है Infinix का ये धांसू फ़ोन, अब चुटकी में होगा हर काम – देखे डिटेल्स

Infinix HOT 60i 5G AI Features: अगर आप भी बजट रेंज में AI फीचर्स वालें फ़ोन की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमन्द साबित होगा। इंफीनिक्स ने अभी हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Infinix HOT 60i 5G को लांच कर दिया है। 

कंपनी ने इस फ़ोन को मिडरेंज बजट में लांच किया है। यह दूनिया का पहला बजट स्मार्टफोन है, जिसमे आपको AI फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस बजट फ़ोन में Circle To Search और AI Call Translation जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

HOT 60i 5G AI Features
HOT 60i 5G AI Features

Infinix HOT 60i 5G के AI फीचर्स

इंफीनिक्स के इस बजट फ़ोन में आपको कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी। अगर आप भी बजट रेंज में नया फ़ोन चाहते है तो Infinix HOT 60i 5G को जरूर चुने। 

  • AI पोर्ट्रेट मोड: इस फीचर्स के माध्यम से बैकग्राउंड को ब्लर करके DSLR जैसी साफ और क्लियर फोटो क्लिक कर सकते है।
  • AI ब्यूटी मोड: यह फीचर्स फ़ोन के सेकेंडरी कैमरा में देखने को मिलेगा। इस फीचर्स के जरिये सेल्फी को नैचुरल और खूबसूरत बना सकते है।
  • AI वीडियो स्टेबलाइजेशन: इसके माध्यम से आप चलते-फिरते भी अच्छी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
  • AI सीन ऑप्टिमाइजेशन: यह एक खास तरह का स्मार्ट फीचर्स है, जिसके माध्यम से नाइट, खाना, प्रकृति, स्काई आदि चीजों को ऑटोमैटिक एडजस्ट करने का काम करती है।
  • AI पावर मैनेजमेंट: इस फीचर्स को बैटरी के लिए तैयार किया गया है, जिसके जरिये आप बैटरी को स्मार्ट तरीके से मैनेज कर सकते है।
  • AI Circle to Search: यह गूगल का एक हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल किसी भी चीज की जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकते है।

Infinix HOT 60i 5G के फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 6.75 इंच का IPS डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेज्युलेशन 720 x 1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें Mediatek Dimensity 6400 चिपसेट दिया गया है, जो 2.5 GHz तकनीक पर काम करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

Infinix HOT 60i 5G Spec
Infinix HOT 60i 5G Spec

फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन के माध्यम से 2K @ 30 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें 6000mAh की बैटरी दिया गया है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi और USB-C तक का फीचर्स दिया गया है। 

Infinix HOT 60i 5G की कीमत और सेल

कंपनी ने Infinix HOT 60i 5G फ़ोन को सिंगल वैरियंट में लांच किया है। इस फ़ोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹11,999 है। आज से इस फ़ोन पर सेल भी शुरू है। अगर आप इस फ़ोन को पहली सेल के तहत खरीदारी करते है तो कंपनी इसपर 22% का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद से इस फ़ोन की कीमत घटकर ₹9,299 हो जायेगी।

ये भी पढ़े !

शुरू हुआ Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल, जानें कीमत और ऑफर डिटेल

Snapdragon 7s Gen 4 (SM7635-AC) लॉन्च: मिलेगा तेज CPU और Adreno GPU का दम, Redmi Note 15 Pro+ होगा पहला फोन

Realme P4 Series भारत में हुआ लांच, जानें फीचर्स व कीमत

Redmi 15 5G Review: रेडमी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन आपके लिए कितना है बेस्ट, इस रिव्यु से समझें


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।