Infinix Hot 60i 5G: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर इंफीनिक्स ने कन्फर्म किया कि, वह अपना नया स्मार्टफोन Hot 60i 5G को इसी सप्ताह पेश करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस को भारत में 16 अगस्त 2025 को लांच किया जायेगा। कंपनी इस फ़ोन को मिडरेंज बजट में लांच करेगा। इस फ़ोन में यूजर को बड़ा LCD डिस्प्ले, 6000mAh की दमदार बैटरी और Mediatek Dimensity 6400 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Infinix Hot 60i 5G भारत में कब होगी लांच
Flipkart की माइक्रोसाइट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 16 अगस्त 2025, दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। इस फ़ोन के लॉन्चिंग इवेंट Infinix India के ऑफिशल साइट और ऑफिशल चैनल पर देख सकते है।
लांच होने के बाद इस फ़ोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon और ऑफलाइन रिटेलर के शॉप में उपलब्ध किया जायेगा। वही, कंपनी ने इसके पहली सेल का ऐलान अभी तक नहीं किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि कंपनी ने Infinix Hot 60i के 4G वर्जन को बांग्लादेश में जून 2025 में ही लांच किया था। यह फ़ोन इसका 5G वर्जन होने वाला है।
Infinix Hot 60i 5G के फीचर्स हुए कन्फर्म
कंपनी ने कन्फर्म करते हुए बताया कि इस फ़ोन Android 15 बेस्ड XOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फ़ोन की सेफ्टी के लिए Side Fingerprint Sensor का इस्तेमाल किया जायेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस बजट फ़ोन में 6.7 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 720 x 1600 पिक्सल होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass front प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस फ़ोन में सर्कल टू सर्च, AI Eraser और AI Extender जैसे कई AI फीचर्स मिल सकते है। डिवाइस को बारिश के पानी और धुल-मिटटी से बचाने के लिए IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग का फीचर्स दिया जायेगा। इस फ़ोन में खास तरह के One-Tap Infinix AI फीचर भी मिलेगा, जो AI-पावर्ड टास्क में बेहतर पर्फोमन्स करेगा।

पावर बैकअप के लिए Infinix Hot 60i 5G में 6000mAh की दमदार बैटरी दिया जायेगा। वहीँ, फ़ोन को चार्ज करने के लिए वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए डुअल-LED फ्लैश लाइट्स, HDR और पैनोरमा मोड जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े !
मिडरेंज का बादशाह बनकर आ रहा Poco C85, मिलेगा 5500mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स
₹2,000 सस्ता मिल रहा Vivo V50e 5G, जानें ऑफर डिटेल
लीक हुई iPhone 17 Pro की कीमत, जानें पुराने मॉडल से कितना होगा महंगा