Infinix Note 60 सीरीज़ के तीन फोन सर्टिफिकेशन में दिखे, जल्द होंगे लांच

Infinix Note 60 Series: Infinix की नई Note 60 सीरीज़ जल्द लॉन्च हो सकती है, क्योंकि Infinix Note 60, Note 60 Pro और Note Edge को Indonesia की SDPPI सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया है। इससे संकेत मिलता है कि ब्रांड 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में अपनी नई लाइनअप पेश कर सकता है। 

खास बात यह है कि Note 60 Pro कंपनी का पहला Snapdragon चिपसेट वाला फोन हो सकता है, जिसमें Snapdragon 7s Gen 4, 8GB RAM और Android 16 मिलने की उम्मीद है। यह सीरीज़ उन ग्राहकों के लिए दिलचस्प साबित हो सकती है जो बजट में बेहतर डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस चाहते हैं।

Infinix Note 60 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक और शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, Note 60 Pro में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह चिपसेट पावर-एफिशिएंसी और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए जाना जाता है, इसलिए गेमिंग और हैवी ऐप यूज़र्स के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके साथ ही फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकता है।

ओएस की बात करें तो Note 60 Pro के Android 16 पर आधारित नए XOS वर्ज़न पर आने की उम्मीद है। Infinix ने पिछले कुछ वर्षों में अपने UI को काफी बेहतर बनाया है, और उम्मीद है कि इस बार भी कंपनी कस्टमाइजेशन, प्राइवेसी और एआई फीचर्स पर जोर देगी।

Infinix Note 60 Series Listed on SDPPI Certification
Infinix Note 60 Series Listed on SDPPI Certification

Infinix अपनी Note सीरीज़ में हमेशा से बैटरी और फास्ट चार्जिंग पर फोकस करता रहा है। उम्मीद है कि Note 60 और Note 60 Pro दोनों में 5000mAh से ज्यादा की बैटरी के साथ 45W या 70W तक का फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है।

यह सीरीज कब होगी लांच?

हालांकि Infinix ने अभी तक लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन SDPPI सर्टिफिकेशन से यह तय है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में सीरीज़ की घोषणा कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वैश्विक लॉन्च 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकता है। भारत में यह सीरीज़ ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद या कुछ हफ्तों के भीतर उपलब्ध हो सकती है।

Source

ये भी पढ़े ! Infinix Note 60 Ultra आएगा प्रीमियम Pininfarina डिजाइन के साथ, टीज़र ने बढ़ाई उत्सुकता


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।