भारत में कन्फर्म हुई Infinix Smart 10 की लांच डेट, जानें फीचर्स व कीमत

Infinix Smart 10: अगर आपका बजट पूरा लोह क्विलटी है और अपने लिए नए फ़ोन खरीदने का सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, इंफीनिक्स अपने ग्राहकों के लिए दुनियां का सबसे सस्ता फ़ोन लांच करेगा, जिसका नाम Smart 10 है। 

इस बजट फ़ोन को भारत में 25 जुलाई को लांच किया जायेगा। कंपनी ने इसके फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। एक लाइन में बोले तो यह फ़ोन रोजाना इस्तेमाल के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। दरअसल, इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी, 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 8MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। 

Infinix Smart 10 Feature
Infinix Smart 10 Feature

Infinix Smart 10 में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

इंफीनिक्स के इस बजट फ़ोन में 6.67-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले 720 x 1600 रेज्युलेशन पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक तक की ब्राइटनेस प्रादन करेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में Unisoc T7250 का पावरफुल प्रोसेसर भी दिया जायेगा, जो 1.8 GHz तकनीक पर रन करते की क्षमता रखता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB + 6GB रैम और 64GB + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। 

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 8MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1440p @ 30 fps तक का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो 15W फ़ास्ट चार्जर से लैस है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर फोन 28 दिन तक का बैकअप प्रदान करेगा।

Infinix Smart 10 में शामिल है कई AI फीचर्स

इस इंफीनिक्स के बजट फ़ोन में AI Camera and Photography, AI Voice Assistant (Folax), AI Writing Assistant, Circle to Search, One-tap AI Button, AI Eraser, Bio-active AI Lightning Sensor, AI Sketch to Image, XBoost AI Game Mode जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

Infinix Smart 10 AI Features
Infinix Smart 10 AI Features

Infinix Smart 10 की लांच डेट कन्फर्म 

कंपनी ने Infinix Smart 10 के भारत में लांच डेट कन्फर्म कर दिया है। दरअसल, इस फ़ोन को 25 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन को Flipkart और Infinix की ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट किया जायेगा। फिलहाल इसके पहली सेल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़े !

गरीबों के बजट में भौकाल मचाने आ रहा Realme C85 स्मार्टफोन, मिल सकते है ये धांसू फीचर्स

Oppo K13 Turbo Series भारत की BIS और गीकबेंच साइट पर हुआ लिस्ट, अगस्त में लांच होने की उम्मीद

Vivo V60 Camera: iPhone का वाट लगाने आ रहा वीवो का ये फ्लैगशिप फ़ोन, मिलेगा 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।