Infinix Smart 10 Review: इंफीनिक्स का यह बजट फ़ोन आपके लिए कितना है खास, इस रिव्यु से समझें

Infinix Smart 10 Review: स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन Infinix Smart 10 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD IPS डिस्प्ले के साथ आता है। अगर आप बजट रेंज में शानदार फीचर्स वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो Smart 10 आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता हैं। आज हम इस फ़ोन को रिव्यु के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Infinix Smart 10 के स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Smart 10 Design & Display
Infinix Smart 10 Design & Display

डिजाइन

इस फ़ोन के डिजाइन की बात करें तो यह दिखने में काफी प्रीमियम है। इसमें Sleek Black, Titanium Silver, Iris Blue और Twilight Gold जैसे चार कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके रियर में शनदार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो दिखने में काफी प्रीमियम फील देता है। 

डिस्प्ले

इसमें 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 720×1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.26%, 120Hz तक रिफ्रेश और 560 निट्स (टाइपिकल) और 700 निट्स (HBM) तक हाई ब्राइटनेस प्रदान करता है।

प्रोसेसर 

इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8 GHz पर चलता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 4GB रैम + 4GB वर्चुअल रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।  

कैमरा

इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए रियर साइड में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके आलावा, इस फ़ोन में f/2.0 लेंस वाला 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। फोटो को बेहतर बनाने के लिए AI Cam, Beauty, Portrait, Super Night जैसे कई मोड्स भी देखने को मिलते है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth, GPS नेविगेशन और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है।

Infinix Smart 10 with Powerful Battery
Infinix Smart 10 with Powerful Battery

कीमत और स्टोरेज

Infinix Smart 10 को भारत में सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 6,799 रुपये है। इस फ़ोन को Gold, White, Black और Blue जैसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया हैं।

ये भी पढ़े !

Infinix Hot 60 Pro+ गलोबल मार्केट में हुआ लांच, मिलेगा 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 45W फ़ास्ट चार्जर

Infinix Smart 10 भारत में लांच, मिलेगा AI Call Assistant और AI Writing Assistant जैसे कई शानदार फीचर्स

AI फीचर्स, Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारत में लांच हुआ iQOO Z10R, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।