Infinix ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया टैबलेट Infinix Xpad Edge लॉन्च किया है, जो बड़े डिस्प्ले और प्रोडक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इसमें 13.2-इंच का 2.4K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो आई-सेफ सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है।
यह टैबलेट Snapdragon 685 प्रोसेसर पर काम करता है और Android 15 के साथ आता है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। 8000mAh बैटरी, 8MP रियर कैमरा, AI टूल्स और फ्री कीबोर्ड-स्टाइलस सपोर्ट इसे स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए उपयोगी विकल्प बनाते हैं।
Infinix Xpad Edge के स्पेसिफिकेशन्स
इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत 13.2-इंच 2.4K LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600×2400 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 450 निट्स और आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। यह डिस्प्ले TUV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड है, जिससे फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट व्यूइंग मिलता है, जो लंबे समय तक पढ़ाई, वीडियो कॉल और फिल्म देखने के दौरान आंखों की सुरक्षा करता है।
परफॉर्मेंस के मामले में Infinix Xpad Edge में Qualcomm Snapdragon 685 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट डेली टास्क, मल्टीटास्किंग और हल्के गेमिंग के लिए पर्याप्त है। टैबलेट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही Xpad Edge Android 15 पर चलता है और कंपनी दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करती है।

कैमरा सेक्शन में Xpad Edge में 8MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा वीडियो कॉलिंग, डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और सोशल मीडिया पोस्टिंग के लिए उपयुक्त है। AI बेस्ड Folax वॉइस असिस्टेंट भी टैबलेट में शामिल है, जो वॉइस कमांड के जरिए यूज़र एक्सपीरियंस को आसान बनाता है।
बैटरी के मामले में Infinix Xpad Edge में 8000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप प्रदान करती है। यह बैटरी लंबे वीडियो देखने, ऑनलाइन क्लास और मल्टीटास्किंग के दौरान परेशानी नहीं होने देती।
Infinix Xpad Edge के स्मार्ट फीचर्स
Xpad Edge प्रोडक्टिविटी के लिहाज से भी खास है। यह टैबलेट X Keyboard 20 और X Pencil 20 के साथ कम्पैटिबल है और लॉन्च ऑफर में इन्हें मुफ्त दिया जा रहा है। टैबलेट में AI टूल्स जैसे एआई राइटिंग, हाई ट्रांसलेशन और एआई स्क्रीन रिकग्निशन मौजूद हैं। इसके अलावा WPS Office प्री-इंस्टॉल आता है और स्प्लिट स्क्रीन, फोन कास्ट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
कनेक्टिविटी के लिए Xpad Edge में 4G LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ सपोर्ट मौजूद है। इसका 3:2 डिस्प्ले और प्रीमियम बिल्ड स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए इसे एक परफेक्ट टैबलेट बनाते हैं।
Infinix Xpad Edge की कीमत
कीमत की बात करें तो 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 1,299 (लगभग 28,000 रुपये) रखी गई है। यह टैबलेट मलेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है और TikTok Shop, Lazada और Infinix के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े ! भारत में Lenovo Idea Tab Plus हुआ लांच, जानें फीचर्स और कीमत
