Infinix Xpad GT Review: कितना फायदेमंद साबित होगा इंफीनिक्स का ये बजट फ्रेंडली टेबलेट

Infinix Xpad GT Review: अगर आप भी बजट रेंज में नया टेबलेट खरीदने का सोच रहे है तो Infinix Xpad GT आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इस टेबलेट में आपको Folax AI असिस्टेंट और वेपर चेंबर कूलिंग जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है। 

इसमें हाई पर्फोमन्स के लिए Qualcomm Snapdragon 888 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। आज हम आपको इस टेबलेट के रिव्यु के बारे में जानकारी दे रही है, जिससे आप तय कर पाएंगे कि यह डिवाइस आपके लिए कितना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 

Infinix Xpad GT Display
Infinix Xpad GT Display

Infinix Xpad GT: डिस्प्ले

कंपनी ने इस टेबलेट को गलोबल मार्केट में गेमिंग यूजर के लिए पेश किया है। डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 13 इंच के 2.8K डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 1,840 x 2,800 रेज्युलेशन पिक्सल,144Hz हाई रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है।

Infinix Xpad GT: प्रोसेसर 

गेमिंग के पर्पस से इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.84 GHz तकनीक पर काम करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम + 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टी टास्किंग दोनों के लिए बेहतर विकल्प साबित हुआ है।  

ये भी पढ़े ! Red Magic Gaming Tablet 3 Pro चीन में हुआ लांच, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Infinix Xpad GT: कैमरा 

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस डिवाइस में ज्यादा खास फीचर्स नहीं दिया है। लेकिन, बैक पैनल पर 13MP का सिंगल कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 9MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। इस टैबलेट में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 3D साउंड, DTS ऑडियो प्रदान करने की साहस रखता है। 

Infinix Xpad GT AI Features
Infinix Xpad GT AI Features

Infinix Xpad GT: बैटरी 

इस टेबलेट में 10000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिग तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने इस डिवाइस को Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया है, जिससे यूजर को समय-समय पर अपडेट प्रदान करता है।

Infinix Xpad GT: कीमत 

कंपनी ने अभी तक Infinix Xpad GT को भारत में पेश नहीं किया है, बल्कि मलेशिया में लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस एक ही स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है, जिसमे 8GB RAM + 256GB शामिल है। कीमत की बात करे तो इस डिवाइस को RM 1699 यानी लगभग 34,000 रुपये की कीमत पर पेश किया है। यह डिवाइस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आता है।

ये भी पढ़े ! Lenovo Yoga Tab Plus भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा AI फीचर्स और 4 साल का अपडेट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।