₹40,000 से कम में मिल रहा फोल्डेबल फोन, जानें Infinix Zero Flip 5G की धमाकेदार डील

Infinix Zero Flip 5G Flipkart: आज Flipkart दिवाली सेल का आखिरी दिन है, जिसमे Infinix Zero Flip 5G पर जबरदस्त ऑफर देखने को मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की बिग बैंग दीवाली सेल में यह फोल्डेबल फोन ₹49,999 की जगह सिर्फ ₹39,999 में मिल रहा है। इसमें 8GB रैम, 512GB स्टोरेज, 50MP डुअल कैमरा, MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट और 70W फास्ट चार्जिंग जैसी कई शानदार फीचर्स शामिल है, तो आइये इसके ऑफर डील के बारे में जानते है। 

फ़्लिपकार्ट सेल में मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Infinix Zero Flip 5G की लॉन्चिंग कीमत ₹49,999 थी। लेकिन फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में इसे केवल ₹39,999 में खरीदा जा सकता है। यानी आप सीधे 10,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो ₹30,550 तक का बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह कुल मिलाकर इस फोन की कीमत ₹38,749 तक कम हो सकती है। 

Infinix Zero Flip 5G Flipkart Offer
Infinix Zero Flip 5G Flipkart Offer

Infinix Zero Flip 5G के फीचर्स

Infinix Zero Flip 5G का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम और स्मार्ट है। यह फोन डुअल स्क्रीन के साथ आता है। फोन के अंदर की ओर 6.9 इंच की फुल HD+ LTPO AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। वहीं बाहर की ओर 3.64 इंच की कवर स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। दोनों डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया हैं। 

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट लगी है, जो 8GB LPDDR4X रैम के साथ काम करती है। इसके अलावा 512GB UFS 3.1 स्टोरेज है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कंपनी की XOS 14.5 स्किन लगी है।

कैमरे की बात करें तो इसके कवर स्क्रीन पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू प्रदान करता है। यह कैमरा 4K/30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

फोन के अंदर भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो 4K/60fps पर वीडियो शूट कर सकता है। इस तरह यूजर को प्रोफेशनल लेवल की वीडियो और फोटो क्वालिटी मिलती है। इसमें 4720mAh की बैटरी लगी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े !

OnePlus 13 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! जानिए कहां और कैसे खरीदें सस्ता

Realme GT 7 Pro की कीमत में भारी कटौती! अब मात्र ₹49,499 में मिल रहा यह फ्लैगशिप फ़ोन

क्या OPPO Find X9s बनेगा 2025 का बेस्ट फ्लैगशिप फोन? जानिए इसकी खासियत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।