Apple ने लॉन्च किया iOS 26.1 Developer Beta, जानें क्या है इसमें खास?

IOS 26.1 Update: Apple ने iOS 26 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, और अब इस बड़ी अपडेट के बाद पहला iOS 26.1 Developer Beta जारी कर दिया गया है। इस अपडेट को खासतौर पर उन डेवलपर्स के लिए तैयार किया है, जो नई सुविधाएँ और API को ठीक से आज़माना चाहते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

IOS 26.1 Features
IOS 26.1 Features

IOS 26.1 Update की खासियत

  • Liquid Glass UI:  iOS 26 की Liquid Glass डिज़ाइन अब और ज़्यादा जगहों पर दिखेगी, जैसे कि कीपैड (फोन ऐप में), नियंत्रण नियंत्रण-पैनल आदि में। 
  • Build version and developer beta: यह पहला डेवलपर बीटा वर्शन है इसका बिल्ड नंबर 23B5044l बताया गया है।
  • New languages ​​support: Apple Intelligence और Live Translation जैसी सुविधाएँ अब अधिक भाषाओं के लिए उपलब्ध होंगी। 
  • Live translation in Messages, FaceTime, and calls: टेक्स्ट, वॉइस कॉल, और FaceTime कॉल्स में अब रीयल-टाइम ट्रांसलेशन का उपयोग किया जा सकेगा। 
  • System UI improvements: कंट्रोल सेंटर, स्लाइडर, बटन आदि एलिमेंट्स में पारदर्शिता (transparency) और रोशनी-छाया (refraction) इफेक्ट्स जोड़े गए हैं। 

कैसे करें इंस्टॉल?

  • अगर आप डेवलपर हैं, तो iOS 26.1 Developer Beta को इस तरह इंस्टॉल कर सकते हैं। 
  • सबसे पहले Developer Account होना चाहिए, जो Apple Developer Program में रजिस्टर्ड हो।
  • इसके आलावा, अपने iPhone में Settings, General और Software Update में जाएँ। वहां Developer Beta उपलब्ध होगा। 
  • अपडेट से पहले इन सब चीजों का बैकअप ज़रूर लें।
  • यदि बाद में वापस जाना हो, तो बीटा प्रोग्राम छोड़ने की प्रक्रिया को अपना सकते है। 
IOS 26.1

कौन-कौन से मॉडल में मिलेंगे ये अपडेट?

iPhones iOS 26 अपडेट खासतोर पर iOS 26.1 Beta पर चलने की क्षमता रखता है। हालाँकि, कंपनी ने इसको लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बहुत जल्द इसका खुलासा भी कर दिया जायेगा। इसके फाइनल (non-beta) वर्ज़न को अक्टूबर के शुरुआती हफ्तों में लांच कर सकती है। 

ये भी पढ़े !

Xiaomi 17 Series की लांच डेट कन्फर्म, प्रीमियम डिज़ाइन और Leica कैमरा के साथ मचाएगा धमाल

क्या Oppo F31 Pro+ 5G सच में है ऑल-राउंडर फ़ोन? यहाँ जानिए पूरा डिटेल्स!

4 प्रीमियम कलर्स ऑप्शन के साथ तबाही मचाने आ रहा Vivo X300, जानें डिटेल


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।