iPhone 16 Pro vs Vivo X200 Ultra: iPhone 16 को टक्कर दे रहा वीवो का ये फ्लैगशिप फ़ोन, जानें फीचर्स

iPhone 16 Pro vs vivo X200 Ultra: अगर आप भी 80,000 हज़ार रूपए के बजट में iPhone जैसा फीचर्स और पर्फोमन्स चाहते है तो वीवो का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन X200 Ultra आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन बन सकता है। हालाँकि, इस डिवाइस को सिर्फ गलोबल मार्केट में लांच किया गया है। लेकिन, वीवो ने अपने ऑफिशल वेबसाइट में बताया कि जल्द ही इस फ़ोन को भारत में भी उतारा जायेगा। 

iPhone 16 Pro vs vivo X200 Ultra: डिस्प्ले

इस फ़ोन में 6.3 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है, जो 2,622 x 1,206 रिज़ोल्यूशन पिक्सल के साथ आता है। यह फ़ोन M14 OLED पैनल डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे Samsung द्वारा तैयार किया गया है। इसमें 460ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।  

iPhone 16 Pro Camera Features
iPhone 16 Pro Camera Features

वहीँ, vivo X200 Ultra में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो 3168 x 1440 रेज्युलेशन पिक्सल के साथ आता है। इस फ़ोन में 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मिलता है। 

iPhone 16 Pro vs vivo X200 Ultra: प्रोसेसर 

Apple का यह फ़ोन A18 Pro पावरफुल चिप के साथ आता है, जो 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह प्रोसेसर यूजर को बेहतरीन पर्फोमन्स प्रदान करता है। यह प्रोसेसर 4.05 GHz तकनीक के साथ आता है।  

वहीँ, X200 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Elite का पावरपुल चिपसेट दिया गया है, जो 4.32 GHz तकनीक के साथ आता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 

iPhone 16 Pro vs vivo X200 Ultra: कैमरा 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में F/1.78 अपर्चर वाला 48MP का प्राइमरी फ्यूजन कैमरा, 12MP 5x टेलीफोटो कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 12MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। 

वहीँ, X200 Ultra में Zeiss ब्रांडेड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का Sony LYT-818 35mm सेंसर, अपर्चर f/1.69 वाला 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 200MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो Zeiss APO सेंसर के साथ आता है। 

vivo X200 Ultra Camera Features
vivo X200 Ultra Camera Features

iPhone 16 Pro vs vivo X200 Ultra: बैटरी 

iPhone 16 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो 90W की अल्ट्रा-फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

वहीँ, वीवो के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 90W फ्लैशचार्ज, 40W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। 

iPhone 16 Pro vs vivo X200 Ultra: कीमत 

Apple के इस फ़ोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 128GB स्टोरेज की कीमत ₹1,10,900, 256GB स्टोरेज की कीमत ₹1,21,900 और 512GB स्टोरेज की कीमत ₹1,41,900 है। वहीँ, X200 Ultra को गलोबल मार्केट में सिंगल वैरियंट में लांच किया है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹76,990 है।

ये भी पढ़े !

OnePlus 13 vs Nothing Phone (3): 75,000 के अंदर कौन देगा आपको तगड़े फीचर्स, यहाँ जानें 

Poco X6 Pro Vs Poco F7: कौनसा फोन है बेहतर? जानें पूरी तुलना


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।