iPhone 16 Series की Flipkart BBD Sale Price हुई लीक, जानिए नई कीमतें! 

iPhone 16 Series Flipkart Price: बहुत जल्द Flipkart Big Billion Days Sale का इंतजार ख़त्म होने वाला है। इसी बीच iPhone खरीदने वाले यूजर के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, X ट्वीटर पे एक पोस्ट के माध्यम से पता चला है की iPhone 16 Series की अनुमानित सेल प्राइस को BBD Sale स्टार्ट होने से पहले रिवील कर दिया है। Flipkart की BBD सेल में iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे डिवाइस पर जबरदस्त डिस्काउंट पा सकते है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Flipkart BBD Sale में क्या होगी iPhone 16 Series की कीमत? 

ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर जल्द Big Billion Days Sale का आगाज किया जायेगा। X (पूर्व ट्वीटर) के एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इस सेल में iPhone 16 Series को बेहद सस्ते दामों में अपना बना सकते है। आप Flipkart BBD Sale 2025 के तहत iPhone 16 को सिर्फ ₹51,999 में खरीद सकते है। वहीँ, iPhone 16 Pro मॉडल को ₹69,999 और iPhone 16 Pro Max मॉडल को ₹89,999 रूपए में खरीद सकते है।

iPhone 16 Series Flipkart BBD Sale
iPhone 16 Series Flipkart BBD Sale

iPhone 16 Series के फीचर्स

इस सीरीज को शानदार और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ पेश किया है, जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है। तगड़े पर्फोमन्स के लिए इस सीरीज में लेटेस्ट A18 Bionic चिप का इस्तेमाल किया है, जो गेम्स और भारी एप्स के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। 

इस सीरीज में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे टेलीफोटो, अल्ट्रा-वाइड और मेन वाइड लेंस शामिल है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और सिनेमैटिक मोड का भी सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस को चार्ज करने के लिए MagSafe वायरलेस चार्जिंग का फीचर्स मिलता है। इस सीरीज में सॉफ्टवेयर के लिए लेटेस्ट iOS 18 का सपोर्ट दिया है, जो यूजर के अनुभव को स्मूद और सहज बनाता है।

यह ऑफर डील क्यों है इतना खास?

वैसे तो Apple का फ़ोन काफी महंगा होता है, जिसके वजह से हर कोई इसे अफोर्ट नहीं कर पाते है। यही वजह है कि ग्राहक Big Billion Days Sale का इंतज़ार करते है, जी शुरुआत अक्टूबर के महीने में किया जाता है। ऐसे में अगर आप iPhone 16 Series को Flipkart BBD सेल में खरीदते है तो कंपनी आपको हज़ारो रूपए का डिस्काउंट देगी। इस सेल में एप्पल के फ़ोन को आधी कीमत में अपना बना सकते है।

iPhone 16 Series - Flipkart Big Billion Days Sale
iPhone 16 Series – Flipkart Big Billion Days Sale

Flipkart Big Billion Days Sale कब होगी शुरू?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, Flipkart हर साल अक्टूबर में अपनी Big Billion Days Sale आयोजित करता है। इस बार कंपनी 23 सितंबर 2025 दोपहर 12 बजे से इस सेल की शुरुआत करेगा।

ये भी पढ़े !

iPhone 17 Pro Max में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स, जानें डिटेल्स

iPhone 17 Pro और 17 Pro Max के डिजाइन से लेकर प्रोसेसर तक में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल

Google Pixel 9 सिर्फ ₹35,999 में, Pixel 8 Pro और Pixel 9 Pro XL पर भी जबरदस्त डिस्काउंट 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।