Apple ने iPhone 17 Series के साथ iPhone 17 Air को भी मार्केट में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 3nm प्रोसेसर और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का स्पेस देखने को मिल जाता है। यह फ्लैगशिप फ़ोन सिरैमिक शील्ड 2 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।
इसमें A19 Pro Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए बेहद खास रहने वाला है। यह स्मार्टफोन 5.6mm के बराबर पतला है, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

iPhone 17 Air के स्पेसिफिकेशन्स
एप्पल के इस मॉडल में एडवांस iOS 26 सॉफ्टवेयर अपडेट दिया है, जो AI फीचर्स से लैस है। इसमें तगड़े पर्फोमन्स के लिए Apple A19 Pro चिप का उपयोग किया है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हेवी ऍप्स के लिए जबरदस्त ऑप्शन साबित होगा। इसे 16‑core Neural Engine वाले GPU के साथ पेश किया है।
इसमें 6.5-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है, जिसका रेज्युलेशन 2736 x 1260 पिक्सल है। यह डिस्प्ले OLED पैनल और 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें 460ppi और 3000nits पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
इस फ़ोन के बैक और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा सेंसर लगाया गया है। इसमें एफ/1.6 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी लेंस दिया गया है, जिसके माध्यम से शानदार फोटोज और वीडियो कैप्चर कर सकते है। इसमें सेंसर-शिफ्ट ओआइएस और 10x डिजीटल ज़ूम का भी फीचर्स देखने को मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 18MP का Center Stage सेंसर दिया गया है। यह सेंसर एफ/1.9 अपर्चर और OIS से लैस है।
एप्पल ने इस बार 17 सीरीज के सभी मॉडल के बैटरी कैपेसिटी को अपग्रेट किया है। कंपनी ने बताया कि इस फ़ोन को एक बार 100% चार्ज करने पर 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक प्रदान करेगा। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 20W फास्ट चार्जिंग और 30W MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

iPhone 17 Air की कीमत
कंपनी ने iPhone 17 Air फ्लैगशिप फ़ोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके बेस वैरियंट 256GB स्टोरेज की कीमत 82,900 रुपये रखा गया है। वहीँ, 512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 1,02,900 रुपये रखा है।
ये भी पढ़े !
iPhone 17 Series भारत में हुआ लांच, जानें इसके सभी मॉडल्स की कीमत
iPhone 17 Series भारत में हुई लांच, जानें इसके सभी मॉडल्स के फीचर्स और कीमत
इस दिन शुरू होगी iPhone 17 Series की प्री-बुकिंग, जानें EMI प्लान्स और ऑफर्स डिटेल्स