लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ iPhone 17 AIR का कलर वैरियंट, यहाँ जानें लीक फीचर्स व कीमत

iPhone 17 AIR: अगर आप भी 17 AIR के लांच डेट का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। कंपनी ने कुछ समय पहले iPhone 17 AIR को लेकर बहुत बड़ा अपडेट जारी किया है। 

दरअसल, कंपनी ने इसके कलर वैरियंट को पूरी तरह से रिवील कर दिया है। हालाँकि, इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लीक रिपोर्ट की मानें तो यह फ़ोन काफी पतला और स्लिम लुक के साथ आएगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।  

iPhone 17 AIR Launching with 4 Colour Variants
iPhone 17 AIR Launching with 4 Colour Variants

4 कलर ऑप्शन के साथ आएगा iPhone 17 AIR

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 AIR को भारत में 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा, जिसमे ब्लैक, सिल्वर, लाइट गोल्ड और लाइट बुलु कलर ऑप्शन शामिल है। यह डिवाइस दिखने में काफी अट्रैक्टिव कोगा, जो यूजर को एक बार में ही अपना दीवाना बना देगी। अगर आप भी iPhone 17 AIR का इंतज़ार कर रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट कलर ऑप्शन हो सकता है। 

iPhone 17 AIR के ये फीचर्स हुए लीक

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस में 6.9 इंच का LTPO Super retina डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इसके आलावा, इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 पिक तक की निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसमें 4000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिल सकता है। 

इसका ब्लैक कलर यूजर को करेगा घायल 

दरअसल, अन्य कलर के मुकाबले में इसका ब्लैक कलर का क्रेज जमकर बढ़ेगा। यह दिखने में भी काफी सायनिंग होगा। इसके आलावा इस डिवाइस में 48MP प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है। यह एक नया लुक और बजट के मार्केट में धमाल मचाएगा।

iPhone 17 AIR Features
iPhone 17 AIR Features

iPhone 17 AIR के लांच डेट व कीमत

अभी तक iPhone 17 AIR की लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो सितम्बर-अक्टूबर तक में इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल शाबिल होगा। संभावित तौर पर इस डिवाइस को ₹79,990 की कीमत पर लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

8500 रूपए सस्ता हुआ Samsung Galaxy M35 5G, जल्दी करें आर्डर

60,000 रूपए के बजट में यह फ्लैगशिप फ़ोन आपके लिए कितना है बेहतर, रिव्यु से समझे 

50MP चार कैमरा वाले ओप्पो के इस फ़ोन को खरीदें का सुनहरा मौका


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।