iPhone 16 से कितना महंगा होगा iPhone 17 की कीमत, यहाँ जानें डिटेल

iPhone 17 Price: एप्पल इस समय कथित तौर पर अपने 17 सीरीज पर काम कर रही है। लांच से पहले ही iPhone 17 चर्चाओं का विषय बना हुआ है। यूजर के मन में इसके लांच डेट और कीमत को लेकर ढेरों सवाल उठ रहे है। 

पिछले कई दिनों से खबर आ रही थी कि 17 सीरीज को सितंबर 2025 में लांच किया जायेगा। इस सीरीज के पहले मॉडल iPhone 17 में काफी स्लिम और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल सकते है, तो चलिए इसके लांच डेट और संभावित कीमत के बारे में जानते है। 

iPhone 17 Launch Date

iPhone 17 कब होगा लांच

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Apple ने अभी तक इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कंपनी ने X हैंडल पर जानकारी शेयर कर बताया कि इस फ़ोन को एक इवेंट में लांच किया जायेगा, जिसका आयोजन 9 सितंबर, 2025 को किया जा रहा है। इस इवेंट में कुल मॉडल को पेश किया जायेगा, जिसमे iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल है। 

iPhone 17 की संभावित कीमत

वैसे तो एप्पल ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, पूरे 7 साल बाद iPhone सीरीज के फ़ोन का रिकॉर्ड टूटने वाला है। लीक रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 की कीमत में लगभग USD 50 (करीब ₹4,200) की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यह बात पूरी तरह  से सच है कि, iPhone 17 के कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 

क्यों महंगा होगा iPhone 17

एप्पल के फ़ोन की कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा वजह देशों में किसी प्रोडक्ट के भेजना और लाना है। अगर चीन का प्रोडक्ट अमेरिका में एंट्री करता है तो उसे 20 परसेंट का टैरिफ टैक्स देना पड़ेगा। यही वजह है कि इसके कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगा। यह सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश समेत अन्य कंट्री शामिल है। 

iPhone 17 Expected Features
iPhone 17 Expected Features

iPhone 17 के संभावित फीचर्स

फीचर्स कि बात करें तो iPhone 17 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रेज्युलेशन पिक्सल 1200 x 2600 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा यूनिट देखने को मिलेगा, जिसमे 48MP का मेन कैमरा, 48MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। गेमिंग के पर्पस से इस डिवाइस में Apple Bionic A19 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा।

ये भी पढ़े !

Nubia Air का डिज़ाइन हुआ लीक, मिलेगा iPhone 17 Air जैसा लुक

लो आ गया iPhone 17 की लांच डेट, इस रिपोर्ट ने उड़ाए सभी के होश

iPhone 17 Pro का नया बैटरी डिजाइन आया सामने 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।