iPhone 17 Pro का नया बैटरी डिजाइन आया सामने 

iPhone 17 Pro: इस साल Apple अपने iPhone 17 सीरीज को लाइनअप कर दिया है, इस सीरीज में चार पॉपुलर मॉडल्स को शामिल किया गया है। एप्पल ने जुलाई में ही कन्फर्म किया था  कि iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल को सितंबर 2025 में लांच कर दिया जायेगा।  

इसी बीच एप्पल ने एक बहुत बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमे 17 Pro के बैटरी डिजाइन के बारे में बताया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस मॉडल को सबसे पहले अमेरिका और चीनी बाजार में लांच किया जायेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।  

अमेरिका और चीन के लिए अलग-अलग डिजाइन 

Apple ने अपने पॉपुलर मॉडल 17 Pro के बैटरी डिजाइन को अमेरिका और चीनी मार्केट में अलग-अलग डिजाइन में रिवील किया है। जहाँ, अमेरिका में इसके बैटरी डिजाइन को Sim Card के डिजाइन में पेश किया है। यह लेआउट के मामलों में बेहतरीन स्पेस प्रदान करेगा। एप्पल समेत अन्य फ़ोन के कम्पेरिज़न में यह ज्यादा कैपेसिटी प्रदान करने की क्षमता रखेगा। 

iPhone 17 Pro Battery Design
iPhone 17 Pro Battery Design

दूसरी तरफ चीन में इस मॉडल को SIM Tray के डिजाइन आकर में लीक किया गया है। यह मॉडल लेआउट और कैपेसिटी के मामलों  में अमेरिका जैसा ही वर्क करेगा। 

Technical रूप से भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा 

iPhone 17 Pro को टेक्निकली भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है। दरअसल, US में बैटरी मॉड्यूल को फिनिशिंग लेयर में उतारा जायेगा। वहीँ, चीन में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को SIM tray मॉड्यूल में पेश करेगा। कहा जा रहा है कि, टेक्नोलॉजी से जुड़ा जितने भी काम है, उन्हें बेहतर बनाया जायेगा। इसमें चिपसेट, ऑपरेटिंग सिस्टम और वर्चुअल रैम भी शामिल है। 

iPhone 16 Pro से बेहतर होगा 17 Pro का चार्जिंग स्पीड

Apple ने ट्वीट कर बताया कि, iPhone 16 के मामलों में iPhone 17 Pro का बैटरी पर्फोमन्स और चार्जिंग फीचर्स काफी बेहतरीन होने वाला है। हालाँकि, कंपनी के तरफ से इसके चार्जिंग फीचर्स  के आधिकारिक डेटा का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसके डिटेल को प्रोवाइड कर दिए जायेगा। 

iPhone 17 Pro Battery Design Reveal
iPhone 17 Pro Battery Design Reveal

iPhone 17 Pro कब होगा लांच

एप्पल ने अपने आगमी iPhone 17 सीरीज के लांच डेट का खुलासा पिछले महीने में ही कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस सीरीज को सितंबर 2025 में लांच कर दिया जायेगा। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल है।

ये भी पढ़े !

15 नए फीचर्स के साथ लांच होगा iPhone 17 Pro, यहाँ जानें सम्पूर्ण जानकारी

iPhone 17 Pro में मिलेगा 48MP टेलीफोटो लेंस के साथ 8x ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट

iPhone 17 Pro का नया कलर ऑप्शन हुआ लीक, रेंडर में भी हुआ बड़ा बदलाव 

iPhone 17 Pro Max जल्द होगा लांच, कैमरा से लेकर ये फीचर्स हुए लीक


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।