iPhone 17 Pro Max में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स, जानें डिटेल्स

iPhone 17 Pro Max AI Features: Apple ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन 17 Pro Max को मार्केट में लांच कर दिया है। इस फ़ोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Apple A19 Pro प्रोसेसर और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है। इस फ्लैगशिप फ़ोन को खास बनाने के लिए कई तरह के AI फीचर्स भी दिए गए है, जो डेली रूटिंग में बहुत काम आएगा। तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

iPhone 17 Pro Max - AI Features
iPhone 17 Pro Max

iPhone 17 Pro Max के नए AI फीचर्स

  • Live Translation: एप्पल के इस में फ़ोन कॉल, रियल-टाइम टेक्स्ट और ऑडियो ट्रांसलेशन का भी सुविधा देखने को मिलेगा। इसके माध्यम से आप अलग-अलग भाषा में बात कर सकते है। 
  • Visual Intelligence: अब स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग लेने के बाद उस पर डायरेक्ट काम कर सकते है। 
  • On-device foundation models: इसके जरिये आप हाई स्पीड में गेमिंग और मल्टीमीडिया के लुप्त उठा सकते है। इसके आलावा, A19 Pro चिप का Neural Engine भी मिलेगा। 
  • Call Screening: यह AI फीचर है, जो अनचाहे कॉल और मैसेज फ़िल्टर करता है। 
  • Center Stage for Front Camera: इसमें 18MP का नया फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो AI के मदद से काम करता है। इसके जरिये कॉल और फोटो में ऑटोमैटिकली फ्रेम एडजस्ट कर सकते है। 
  • Simultaneous Front and Rear Video Recording: इसके माध्यम से एक साथ फ्रंट और बैक कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
  • Advanced Thermal Management: इसमें नया vapor chamber cooling system दिया गया  है,जो चिप का तापमान कंट्रोल करता है। 
  • AI Writing & Summarization: इसके जरिये Mail, Notes और Safari में लंबा कंटेंट पढ़ने की बजाय AI तुम्हें छोटा-सा सारांश बनाने में मदद करेगा।
  • Eraser AI: फोटो में किसी भी ऑब्जेक्ट को हटाने में मदद करता है यह AI फीचर्स।
  • FaceTime Live Translation: इसके जरिये आप फेस तू फेस बात कर सकते है, वो भी अलग-अलग भाषा में। 
  • Health AI: यह फीचर्स एनालिसिस करके हेल्थ रिपोर्ट और रिमाइंडर बताता है।
iPhone 17 Pro Max Smart AI Features
iPhone 17 Pro Max

कितनी है कीमत

इस फ्लैगशिप फ़ोन को चार स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹1,49,900, 512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹1,69,900, 1TB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹1,89,900 और 2TB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹2,29,900 रखा गया है। iPhone 17 Pro Max की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू कर दिया जायेगा। डिलीवरी और स्टोर में 19 सितंबर को उपलब्ध किया जायेगा। इस फ़ोन को ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon India, Flipkart, और Reliance Digital के जर‍िए खरीद सकते है।

ये भी पढ़े !

iPhone 17 Pro और 17 Pro Max के डिजाइन से लेकर प्रोसेसर तक में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल

Apple ने लांच किया दुनियां का सबसे पतला स्मार्टफोन iPhone 17 Air, जानें फीचर्स और कीमत

इस दिन शुरू होगी iPhone 17 Series की प्री-बुकिंग, जानें EMI प्लान्स और ऑफर्स डिटेल्स


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।