iPhone 17 Pro Max में मिलेगा 5200mAh की बैटरी, डिज़ाइन में भी होगा बड़ा बदलाव

दुनिया की सबसे पॉपुलर टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 Pro Max को सोशल मीडिया पर लाइनअप कर दिया है। इस लाइनअप से पता चला है कि, एप्पल के इस मॉडल में 5000mAh से 5500mAh तक की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है, जो एप्पल यूजर के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। इस खबर को सुनकर iPhone यूजर के चेहरे पर ख़ुशी आ गई है। 

दरअसल, ऐसा पहली बार हो रहा है, जब iPhone में इतनी बड़ी बैटरी लाइफ मिलेगा। इससे पहले किसी भी सीरीज में इतनी बड़ी बैटरी देने की बात नहीं कही गई है। इसके पुराने सीरीज में 3800mAh तक की ही बैटरी दिया गया है। अब यूजर को गेमिंग और एंटरटेनमेंट करने का भरपूर मज़ा देखने को मिलेगा। Social Media Influencers और Digital Creator के लिए यह डिवाइस सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।  

iPhone 17 Pro Max में मिलेगी सबसे बड़ी बैटरी

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max में 5000mAh से 550mAh तक की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है, जो यूजर को लम्बे बैकअप प्रदान करेगा। एप्पल के फ़ोन्स में पहली बार इसकी बैटरी को लेकर सुधार किया जा रहा है। 

पिछले रिपोर्ट में पता चला था कि, 17 Pro Max में 4676mAh तक की ही बैटरी दिया जा सकता है। लेकिन, अब दावा किया जा रहा है कि, इसके बैटरी लाइफ को 5000mAh से ज्यादा की केपेसिटी मिलेगी। 

कितने वाट (W) का मिलेगा चार्जर

कंपनी ने इसके चार्जिंग फीचर्स के बारे में तो कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। एप्पल ने टेस्टिंग में पता किया कि इस फ़ोन का बैटरी 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 105 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक की क्षमता रखता है। यानी, iPhone 17 Pro Max में बैटरी को लेकर किसी भो तरह का समस्या देखने को नहीं मिलेगा। लीक खबरों की माने तो इस डिवाइस में 35W वायर्ड, 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।  

डिज़ाइन में भी होगा बड़ा बदलाव

लीक रिपोर्ट में इस फ़ोन के डिज़ाइन का भी खुलासा किया गया है। DCS ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर इस फोन के तस्वीर को ऑनलाइन रिवील कर दिया है, जिसमे बैक पैनल पर नया फ्रेम मिल सकता है। 

इस फ़ोन का डिज़ाइन iPhone 16 से ज्यादा बेहतर होगा। यह फ्लैग्शिप फ़ोन स्लिम डिज़ाइन और पतले कवर फिगर के साथ आएगा। इसके कैमरा मॉड्यूल में भी बहुत बड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसके बेसिक फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकरी समाने नहीं आई है। 

ये भी पढ़े !

स्टाइलिश लुक और ग्लेमर्स फीचर्स के साथ धूम मचा रहा ओप्पो का ये धांसू फ़ोन, जानें कीमत

iQOO 13 Ace Green वैरियंट जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा दमदार कॉम्बो


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।