iPhone 17 Pro New Features: जैसा कि आप सब को पता है कि Apple इस समय अपने आगामी स्मार्टफोन iPhone 17 Pro पर काम कर रही है, जिसे सितंबर 2025 में लांच किये जाने की बात कही गई हैं। इसी बीच एप्पल ने बहुत बड़ा अपडेट जारी किया हैं।
दरअसल, एप्पल ने अपने X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) पर जानकारी दिया है कि iPhone 17 Pro को 15 नए फीचर्स के साथ लांच करेगा। यह खबर iPhone के यूजर के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। अगर आप iPhone लेने की सोच रहे है तो एक बार एक खबर को जरूर पढ़े।
iPhone 17 Pro में मिलेंगे 15 नए फीचर्स

New Anti-Reflective Display
17 Pro मॉडल में नई एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले कोटिंग का फीचर्स दिया जायेगा, जो डिस्पली पर आने वाली रिफ्लेक्शन को कम करेगी। इसके आलावा, तेज धूम में भी यह फीचर्स क्लियर ब्राइटनेस प्रदान करेगा।
Aluminium Frame Replacing Titanium
इस फ़ोन में टाइटेनियम फ्रेम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जायेगा। इस फ्रेम के मिलने से डिवाइस को क्लैरिटी और मजबूती मिलेगी।
New Design With Rectangular
iPhone 17 Pro में एक नए रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। साथ ही, इसमें LED फ्लैश लाइट, LiDAR सेंसर और माइक का भी सपोर्ट मिलेगा, जो यूजर को नया अनुभव प्रादन करेगी।
New Apple Logo Position
इस फ्लैगशिप फ़ोन के रियर साइड में नए कैमरा लेआउट और मैगसेफ सिस्टम को भी शामिल करेगा, जो दिखने में अट्रैक्टिव और प्रीमियम फील देगा। इसे पकड़ने में ही प्रीमियम फील होगा।
New Colors Option
17 Pro में यूजर को Dark Blue, Black, Silver, Orange, Purple और Steel Gray कलर ऑप्शन देखने को मिल सकता है। इसके आलावा, LED फ्लैश, LiDAR सेंसर के साथ माइक्रोफोन का भी फीचर्स मिलेगा।
A19 Pro Chip
अच्छी हार्डवेयर और बेहतरीन पर्फोमन्स के लिए इस स्मार्टफोन में A19 Pro चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रोसेसर को TSMC 3nm हार्डवेयर के तहत तैयार किया जा रहा है।
12GB RAM
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 128GB, 256GB, 512GB और 2TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जो 12GB वर्चुअल रैम से लैस होगा। इसके माध्यम से एक साथ कई ऐप्प और फाइल्स को स्टोर कर सकते है।
24MP Front Camera
अगर आप सेल्फी फोटो खींचने का बहुत शोक है तो iPhone 17 Pro में 24MP शानदार फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसके माध्यम से आप अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते है।
48MP Telephoto Lens
कंपनी ने इसके रियर कैमरा को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसमें 48MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। साथ ही, इस फ़ोन में पेरिस्कोप लेंस और अल्ट्रा-वाइड लेंस का भी सपोर्ट मिलेगा।
4K Video Recording
अगर आप रील्स क्रिएटर्स है तो iPhone 17 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 4K Video Recording का सपोर्ट मिलेगा, जिसके माध्यम से अच्छ-अच्छी वीडियो को कैप्चर करके उन्हें यादगार बना सकते है।
Dual Video Recording
एप्पल ने खुलासा किया है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सिंगल नहीं, बल्कि ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग का सुविधा मिलेगा। यानी कि, आप फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से वीडियो को रिकॉर्ड कर पाएंगे।
Apple Designed WI-FI 7 Chip
Wi-Fi 7 चिप नए जेनरेशन का एक टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ Apple के डिवाइस में किया जाता है। खबर मिली है कि इस फीचर्स का इस्तेमाल iPhone 17 Pro में भी किया जायेगा, जो वाई-फाई कनेक्टिविटी और पर्फोमन्स को बेहतर बनाने का काम करता है।
Better Battery Life
iPhone 17 Pro में बड़ी बैटरी क्षमता और बेहतर बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 4800mAh से 5500mAh तक की सिलिकॉन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vapor Chamber Cooling
एप्पल ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर कन्फर्म किया है कि iPhone 17 Pro में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम (Vapor Chamber Cooling System) का उपयोग किया जायेगा, जो फोन को हिट होने से बचाएगा। इसके आलावा, बेहतर पर्फोमन्स के साथ-साथ फ़ोन को कूल रखने का काम करेगा।
50W MagSafe Charger
इस डिवाइस में 50W MagSafe चार्जर मिलने की सम्भवना जताई है, जो वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। इसके मिलने से यूजर iPhone 17 Pro को बिना चार्जिंग केवल का इस्तेमाल किये, फ़ोन को चार्ज कर सकते है।
ये भी पढ़े !
iPhone 17 Pro में मिलेगा 48MP टेलीफोटो लेंस के साथ 8x ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट
iPhone 17 Pro का नया कलर ऑप्शन हुआ लीक, रेंडर में भी हुआ बड़ा बदलाव
iPhone 17 Pro Max जल्द होगा लांच, कैमरा से लेकर ये फीचर्स हुए लीक
iPhone 17 Pro के डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव, सितंबर में लांच की उम्मीद
iPhone 17 Pro Max में मिलेगा 5200mAh की बैटरी, डिज़ाइन में भी होगा बड़ा बदलाव