Apple कुछ घंटो में अपनी iPhone 17 Series से पर्दा उठा सकता है। एप्पल इस बार सबसे इंटरेस्टिंग आईफोन सीरीज लेकर आ रहा है, जो आईफोन लवर्स के लिए बेहद खास रहने वाला है। कंपनी इस सीरीज में कुल 4 डिवाइस को शामिल किया है, जिसमे iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल है। कंपनी ने लांच होने से पहले ही इसके बैटरी डिटेल्स को रिवील कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

iPhone 17 Series की बैटरी कपैसिटी आई सामने
CQC सर्टिफिकेशन के मुताबिक, iPhone 17 Series के बैटरी में काफी बदलाव किया गया है। पिछले सीरीज की तुलना में 17 सीरीज काफी पावरफुल और दमदार रहने वाला है। इस सीरीज के बैटरी की क्षमता में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगा। वहीँ, एक बार चार्ज करने पर अच्छा-खासा बैकअप भी प्रदान करेगा।
लेकिन, USA और China मॉडल्स के बैटरी क्षमता में काफी फर्क देखने को मिलेगा। इस सीरीज के iPhone 17 Air मॉडल में 3149mAh बैटरी, iPhone 17 Pro (USA) वाले मॉडल में 4252mAh बैटरी दिया जा सकता है। वहीँ, iPhone 17 Pro (China) वाले मॉडल में 3988mAh की दमदार बैटरी, iPhone 17 Pro Max (USA) में 5088mAh की बैटरी दिए जाने की बात कही है। इसके आलावा, iPhone 17 Pro Max (China) में 4823mAh पावरफुल बैटरी दिया जायेगा।
Official ✅
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 8, 2025
Battery capacities of the iPhone 17 series revealed via CQC certification:
iPhone 17 Air — 🔋 3149mAh
iPhone 17 Pro — 🔋 4252mAh (USA) | 3988mAh (China)
iPhone 17 Pro Max — 🔋 5088mAh (USA) | 4823mAh (China) pic.twitter.com/IxCLJ7gciC
iPhone 17 Series के अनुमानित फीचर्स
लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस सीरीज के कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें हेवी पर्फोमन्स के लिए Apple Bionic A19 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है, जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस सीरीज में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे प्राइमरी लेंस, अल्ट्रावाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल होगा।

iPhone 17 Series कब होगा लांच
iPhone 17 Series को लांच होने में सिर्फ कुछ घंटो का समय रह गया है। इस सीरीज को मार्केट में एप्पल के “Awe Dropping” इवेंट में पेश किया जायेगा। वहीँ, इस सीरीज का आयोजन 9 सितंबर 2025 को भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे किया जायेगा। इस सीरीज का लाइवस्ट्रीम देखने के लिए Apple की वेबसाइट, Apple टीवी और कंपनी के YouTube चैनल का सहारा ले सकते है।
ये भी पढ़े !
Pixel के इन फ़ोन्स को मिलेगा Android 17 का सपोर्ट, जानें कब होगा लॉच
Realme ने लांच किया अपना AI Edition, मिलेगा 7200mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स
OPPO F31 Series 5G भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिल रहा “Durability Champion” का खिताब