सस्ते में धमाल मचाने आ रहा है iPhone 17e, लांच से पहले सामने आई ये फीचर्स

टेक कंपनी Apple बहुत जल्द गलोबल मार्केट समेत भारत में iPhone 17e को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालाँकि, इसकी लांच डेट का सही खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इस डिवाइस को फ़रवरी 2026 तक लांच किया जा सकता है। यह फ़ोन बजट रेंज में लांच होगा। अगर आप भी iPhone का शोक रखते है तो यह मॉडल आपके लिए बहुत खास विकल्प साबित होने वाला है। 

iPhone 17e Features
iPhone 17e Features

iPhone 17e में क्या होगा नया

एप्पल के इस मॉडल में आपको C2 मॉडेम का सपोर्ट देखने को मिल सकता है, जो A19 चिप और अन्य अपग्रेड फीचर्स के साथ आ सकता है। इसके आलावा यह डिवाइस iOS v19 सॉफ्टवेयर अपडेट से लेस होगा, जो यूजर को समय-समय पर अपडेट प्रदान करेगा।  

iPhone 17e के लीक स्पेसिफिकेशन्स

यह फ़ोन 70,000 रूपए से कम बजट वाले यूजर के लिए बहुत खास विकल्प साबित होगा। लीक रिपोर्ट में पता चला है कि, iPhone 17e में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका इस्तेमाल iPhone17e में भी किया जा चूका है। यह डिस्प्ले 60Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके आलावा, मल्टीटास्किंग के लिए इस फ्लैगशिप फ़ोन में Apple A18 Bionic प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

मिलेगा 48MP का शानदार कैमरा सेटअप

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस डिवाइस में 4005mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 8GB तक की रैम का सपोर्ट मिलता है। 

iPhone 17e Launch Date and Price
iPhone 17e Launch Date and Price

लांच डेट व संभावित कीमत

iPhone 17e को अगले साल फरवरी के महीने में लांच किया जा सकता है। इसके लांच तारीख को लेकर किसी भी तरह का अपडेट सामने नहीं आया है। कंपनी का मानना है कि, iPhone 17e को 60,000 रूपए से लेकर 70,000 रूपए की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है। फिलहाल इसके कलर ऑप्शन और स्टोरेज वैरियंट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़े !

Realme C71 के लांच डेट हुआ कन्फर्म, AI के साथ मिलेगा ये रापचिक फीचर्स

Itel S25 Ultra भारत में जल्द होगा लांच, मिलेगा Unisoc T620 का पावरफुल प्रोसेसर

16GB रैम और 7550mAh बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Redmi Turbo 4 Pro, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।