2026 के शुरुआत में धूम मचाने आ रहा iPhone 17e, जानें अब तक की लीक्ड डिटेल्स

एप्पल साल के शुरुआत में iPhone 17e को पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन iPhone 17 का बजट वर्जन होगा, जिसमें A19 चिपसेट और 18MP का नया फ्रंट कैमरा मिलेगा। हालांकि इसमें केवल सिंगल रियर कैमरा और 120Hz ProMotion डिस्प्ले की कमी रह सकती है। अगर Apple इसे सही कीमत पर लॉन्च करता है, तो यह युवाओं और साधारण उपयोगकर्ताओं के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकता है। अब सबकी नजर इसके आधिकारिक लॉन्च पर टिकी है।

अभी भी ProMotion की कमी

iPhone 17e में 120Hz ProMotion डिस्प्ले नहीं होगा, जो इसकी सबसे बड़ी कमी मानी जा सकती है। Apple बजट बनाए रखने के लिए 60Hz पैनल का इस्तेमाल कर सकता है। अगर आप हाई रिफ्रेश रेट के आदी हैं, तो यह चीज आपको निराश कर सकती है। लेकिन Apple की एक्सपर्ट डिस्प्ले ऑप्टिमाइजेशन के कारण रंग, ब्राइटनेस और टच रिस्पॉन्स बेहतरीन रहने की उम्मीद है।

iPhone 17e के कैमरा सेटअप

लीक के अनुसार इस फोन में सिर्फ एक ही पीछे का कैमरा होगा, जैसा हमने iPhone SE सीरीज़ में देखा है। हालांकि सेंसर अपग्रेड जरूर मिल सकता है, और Apple का सॉफ्टवेयर इमेज प्रोसेसिंग इसे प्रभावी बना सकता है। फ्रंट कैमरा में सबसे बड़ा बदलाव होगा। अगर आप प्रो-लेवल कैमरा चाहते हैं, तो शायद यह फोन आपके लिए नहीं होगा, लेकिन सोशल मीडिया, स्टडी और बेसिक फोटोग्राफी के लिए यह ठीक-ठाक ऑप्शन बन सकता है।

iPhone 17e Camera
iPhone 17e Camera

A19 चिपसेट बना देगा इसे Future-Proof

सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है A19 चिप, जो iPhone 17 सीरीज़ में भी इस्तेमाल होगा। इसका मतलब है कि iPhone 17e पर भी Apple लम्बे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट देता रहेगा, यानी कम से कम 5–6 साल की सॉफ्टवेयर लाइफ। यह चिप गेमिंग, 4K वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी बेहतर होगी।

लांच डेट और संभावित कीमत?

iPhone 17e की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर लीक्स साफ इशारा दे रहे हैं कि यह 2026 की शुरुआती तिमाही में पेश किया जा सकता है। Apple इसे एक बजट एंट्री-लेवल iPhone के रूप में मार्केट में उतारने की योजना बना रहा है, ताकि ज्यादा यूज़र्स को अपने इकोसिस्टम से जोड़ा जा सके। 

कीमत को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि इसकी ग्लोबल कीमत $499 से $599 के बीच होगी। वहीं भारत में इसका प्राइस ₹45,000 से ₹55,000 तक रह सकता है। अगर ये कीमत सच होती है, तो यह iPhone कई एंड्रॉयड फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Source

ये भी पढ़े ! टेक इंडस्ट्री में धूम मचाने आ रही Galaxy A7x Series, फीचर्स हुए लीक


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।