ऐप्पल अपने नेक्स्ट-जेन iPhone 18 और iPhone Fold के साथ टेक्नोलॉजी में नया चिपसेट शामिल करने जा रहा है। इन डिवाइस में पहली बार 2nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित A20 और A20 Pro चिप्स मिलेंगी। स्टैंडर्ड iPhone 18 तेज परफॉर्मेंस देगा, जबकि iPhone Fold में फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले और पावरफुल A20 Pro चिप होगी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
A20 और A20 Pro का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि iPhone 18 में इस्तेमाल होने वाली चिप को A20 और A20 Pro नाम दिया जा सकता है। स्टैंडर्ड iPhone 18 में A20 चिप होगी, जबकि प्रो मॉडल और संभावित iPhone Fold में A20 Pro चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चिप्स न केवल तेज़ परफॉर्मेंस देंगी, बल्कि ऊर्जा की खपत को भी कम करेंगी।
हालांकि, ऐप्पल की मौजूदा फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज में A19 और A19 Pro चिप्स हैं, जो TSMC की 3nm प्रक्रिया पर आधारित हैं। नए iPhone 18 मॉडल्स में 2nm प्रोसेस की चिप इस्तेमाल होने के बाद, ऐप्पल ने परफॉर्मेंस और दक्षता के मामले में एक नई ऊंचाई हासिल कर ली है।

iPhone Fold बनेगा ऐप्पल का पहला फोल्डेबल फोन
iPhone 18 लाइनअप के साथ ऐप्पल अपनी पहली फोल्डेबल डिवाइस iPhone Fold को भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Fold में मिनिमल क्रीज डिज़ाइन होगा, जो इसे देखने और इस्तेमाल करने में अधिक आकर्षक बनाता है। साथ ही इसमें LTPO+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले होगा, जो खुलने पर लगभग iPad Mini जितना बड़ा हो जाएगा।
iPhone 18 के संभावित फीचर्स
iPhone 18 और iPhone Fold में नए डिज़ाइन, हाई-एंड चिपसेट और एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का मेल होगा। iPhone Fold के फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले के साथ यूजर्स को एक नई मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस मिलेगी। वहीं A20 और A20 Pro चिप्स की मदद से सभी डिवाइस सुपरफास्ट परफॉर्मेंस और स्मूथ यूजर-एक्सपीरियंस देंगे।
कब हो सकती है लांच?
हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल अगले तीन वर्षों में हर साल नए फॉर्म फैक्टर वाले iPhone लॉन्च करने की योजना बना रही है। iPhone 18 और iPhone Fold के लॉन्च की संभावित टाइमलाइन 2026 और 2028 के बीच की बताई जा रही है।
ये भी पढ़े !
₹40,000 से कम में मिल रहा फोल्डेबल फोन, जानें Infinix Zero Flip 5G की धमाकेदार डील
8mm पतली बॉडी और 10,000mAh बैटरी के साथ Honor Power 2 जल्द होगा लांच, जानें डिटेल
Eye Protection 2.0 तकनीक और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ iQOO Neo 11 देगा आरामदायक व्यूइंग एक्सपीरियंस
